14 फरवरी को रखा जाएगा प्रदोष व्रत, भोलेनाथ के इन मंत्रों के जाप से हर मनोकामना होगी पूरी
- हर महीने शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस बार सोमवार 14 फरवरी को माघ महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पड़ रही है. इस दिन मां पार्वती और भोलेनाथ की पूजा की जाती है. सोमवार का दिन पड़ने से इस बार का प्रदोष व्रत काफी शुभ है.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष पड़ते हैं. दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है. इस बार माघ महीने की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि सोमवार 14 फरवरी के दिन पड़ रही है. सोमवार का दिन होने से इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा. क्योंकि सप्ताह के जिस दिन ये प्रदोष व्रत पड़ता है, उसी नाम से जाना जाता है.
सोमवार का दिन होने से इस बार प्रदोष व्रत काफी शुभ माना जा रहा है क्योंकि ये दिन भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित होता है. ऐसे में कल पूजा-पाठ करने से साथ ही अगर आप भगवान भोलेनाथ के इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आपको मनचाहा आशीर्वाद मिलता है. साथ ही इससे पति-पत्नी के दांपत्य जीवन में मधुरता आती है.
काचा बादाम का रिमिक्स वर्जन मचा रहा सोशल मीडिया पर धूम, भुवन बदायकर दिखे इस लुक में
प्रदोष व्रत की विधि - त्रयोदशी यानी प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठे और स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें. भगवान शिव की पूजा मंदिर या फिर घर के मंदिर में करें. पूजा में बेलपत्र, फूल, अक्षत, धूप, गंगा जल इत्यादि इन सब चीजों से भगवान शिव की पूजा करें. साथ ही आप जिस दिन का प्रदोष व्रत कर रहे हैं उस दिन से जुड़ी प्रदोष व्रत कथा पढ़ें या सुनें. इस बार सोमवार को प्रदोष व्रत पड़ राह है. इसलिए सोम प्रदोष व्रत की कथा पूजा में जरूर पढ़ें. फिर भगवान शिव जी आरती करें और उनका आशीर्वाद लें. इस दिन निर्जला व्रत करें.
इन मंत्रों का करें जाप- प्रदोष व्रत के दिन शिवजी की के साथ माता पार्वती की भी पूजा करें. पूजा के दौरान भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र, भगवान शिव गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे आपकी हर इच्छा पूरी होगी और अक्षय फल की प्राप्ति होगी.
दादा-दादी ने हारमोनियम और डफली के साथ गाया 'चिट्ठी आई है', देखें वायरल वीडियो
अन्य खबरें
दादा-दादी ने हारमोनियम और डफली के साथ गाया 'चिट्ठी आई है', देखें वायरल वीडियो
काचा बादाम का रिमिक्स वर्जन मचा रहा सोशल मीडिया पर धूम, भुवन बदायकर दिखे इस लुक में
सड़क पर धरना दे रहे शख्स को कुचलता हुआ निकल गया स्कूटी सवार, रौंगटे खड़े कर देगा Video