Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि कब है? जानें, तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Naveen Kumar, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 3:23 PM IST
  • इस साल 2022 में महाशिवरात्रि का पर्व एक मार्च को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि मंगलवार 1 मार्च सुबह 3:16 मिनट से शुरू होगी और समापन 2 मार्च, बुधवार सुबह 10 बजे होगा. भगवान शिव का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है.
फाइल फोटो

भगवान शिव का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. भगवान शिव को जल अर्पित करने मात्र से वे भक्तों पर बड़ा उपकार करते हैं. हर माह मासिक शिवरात्रि के अलावा वर्ष में आने वाली महाशिवरात्रि का अपना खास महत्व है. आपको बता दें कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन सभी महाशिवरात्रि का व्रत रखते हैं. शिवरात्रि का व्रत रखने से सभी के कष्टों का निवारण होता और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शिव कृपा से आरोग्य की प्राप्ति होती है, घर में सुख, सौभाग्य का वास होता है. हम आपको बता रहे हैं वर्ष 2022 में शिवरा​त्रि कब है, शिवरात्रि 2022 की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में...

हिंदु पंचाग के अनुसार, इस साल 2022 में महाशिवरात्रि का पर्व एक मार्च को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि मंगलवार 1 मार्च सुबह 3:16 मिनट से शुरू होगी और समापन 2 मार्च, बुधवार सुबह 10 बजे होगा. इस दिन शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता हैं. सभी भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर जल, दूध अर्पित करते हैं. इसके अलावा बेलपत्र समेत पूजा सामग्री से पूजा संपन्न की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव लिंग स्वरुप में प्रकट हुए ​थे. भगवान सदाशिव ने परम ब्रह्म स्वरुप से साकार रूप धारण किया था.

Sankashthi Chaturthi पर चंद्र दर्शन का खास महत्व, पूजा और अर्घ्य के बाद खोलें व्रत

महाशिवरात्रि 2022 का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि का पहला प्रहर- 1 मार्च, 2022 शाम 6:21 मिनट से रात्रि 9:27 मिनट तक है.

महाशिवरात्रि का दूसरा प्रहर- 1 मार्च रात्रि 9:27 मिनट से 12: 33 मिनट तक होगी.

महाशिवरात्रि का तीसरा प्रहर- 1 मार्च रात्रि 12:33 मिनट से सुबह 3 :39 मिनट तक है.

महाशिवरात्रि का चौथा प्रहर- 2 मार्च सुबह 3:39 मिनट से 6:45 मिनट तक है.

पारण समय- 2 मार्च, बुधवार 6:45 मिनट के बाद.

महाशिवरात्रि पूजन विधि

महाशिवरात्रि पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद घर के पूजा स्थल पर जल से भरे कलश की स्थापना करें. इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति की स्थापना करें. फिर अक्षत, पान, सुपारी, रोली, मौली, चंदन, लौंग, इलायची, दूध, दही, शहद, घी, धतूरा, बेलपत्र, कमलगट्टा आदि भगवान को अर्पित करें और अंत में आरती करें. इसके बाद भगवान शिव से आशीर्वाद लें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें