लंबे बाल रखना शख्स को पड़ा भारी, जब टोपी उतरी तो बॉस ने नौकरी से निकाला

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 27th Feb 2022, 8:41 AM IST
  • लंबे बाल होने के कारण शख्स को दो हफ्ते में ही उसके बॉस ने जॉब से निकाल दिया. जब तक वह सिर पर टोपी लगाए हुए था तो बॉस उसके काम से खुश था और उसकी सैलेरी भी बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन सिर से टोपी उतरते ही शख्स को नौकरी गंवानी पड़ी.
लंबे बाल के लिए बॉस ने जॉब से निकाला (फोटो-सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें सुनने को मिलती हैं. लेकिन अजीब-गरीब खबरों पर सबका ध्यान जाता है. इन दिनों एक ऐसी ही खबर की चर्चा चारों और है. जहां एक बॉस ने अपने एंप्लॉय को नौकरी से बस इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसके सिर के बाल लड़कियों की तरह लंबे थे. उसके बाल बॉस को बिल्कुल पसंद नहीं आए तो बॉस ने अपने एंप्लॉय को नौकरी से निकाल दिया. इस अजीबोगरीब खबर को सुन सभी चौंक गए.

हैरानी वाली बात यो यह है कि बॉस अपने एंप्लॉय के काम से भी खुश थी लेकिन बस उसके लंबे बालों ने उसे नाराज कर दिया. सोशल डिस्कशन फोरम रेडिट पर शख्स ने बताया है कि जब उसने नौकरी ज्वॉइन की थी तब बॉस उसके काम से काफी खुश थे. इतना ही नहीं बॉस ने उससे कहा था कि वह ऑफिस में सबसे होशियार और इंटेलिजेंट भी है. इसलिए उसकी सैलेरी भी बढ़ा दी जाएगी. लेकिन बेचाते एंप्लॉय को कहां पता था कि उसकी नौकरी तो जाने वाली है.

Viral Video में मानव बाल के बदले कॉटन कैंडी बेच रहा शख्स, लोग बोलें- गजब हो गया

दरअसल बीते कुछ दिनों से ठंड होने के कारण एंप्लॉय अपने सिर पर टोपी लगा था. लेकिन ठंड होने पर जैसी ही उसने अपनी टोपी उतारी तो उसके लंबे बाल देख बॉस भड़क गया. बॉस ने नौकरी करने के शख्स के सामने ऑप्शन भी दिए. उन्होंने कहा कि वह तुरंत अपने लंबे बालों को कटवाए. शख्स ने इस बात से साफ मना कर दिया. उसने अपनी नौकरी छोड़ दी लेकिन बाल नहीं कटवाए.

सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई. इसके लोगों ने शख्सके पोस्ट पर खूब कमेंट भी किए और उसके टैंलेंट की सराहना भी की. बाल नहीं कटवाने के उसके फैसले का यूजर्स ने सम्मान भी किया. बताया जा रहा है कि अगले दिन ही शख्स को नौकरी भी मिल गई.

प्यार का झांसा देकर फर्जी डॉक्टर ने 17 लड़कियों से की शादी, कारनामे से पुलिस भी हैरान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें