March Festival 2022: व्रत-त्योहार से भरा है मार्च का महीना, जानें पड़ेंगे कौन-कौन से पर्व
- March Festival 2022: मार्च का महीना पूजा-पाठ और व्रत-त्योहारों से भरा हुआ है. महीने की शुरुआत महाशिवरात्रि के साथ हुई है. इसके बाद होली, संकष्टी चतुर्थी, पूर्णिमा, और प्रदोष व्रत जैसे कई पर्व पड़ेंगे. आइये जानते हैं मार्च महीने में होने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों की तारीख.

March Festival 2022: मार्च का महीना भक्ति और धार्मिक दृष्टिकोण से मह्तवपूर्ण होने वाला है. इस महीने कई पर्व त्योहार पड़ेंगे. दरअसल हिंदू कैलेंडर के अनुसार मार्च महीने में कुछ दिन फाल्गुन और कुछ चैत्र माह के होते हैं. फाल्गुन साल का आखिरी यानी 12 वां महीना होता है और चैत्र माह से नववर्ष की शुरुआत होती है. फाल्गुन और चैत्र दोनों ही पूजा पाठ और व्रत के लिए उत्तम माने जाते हैं. इस बार तो मार्च महीने की शुरुआत की भगवान भोलेनाथ की महाशिवरात्रि के साथ हुई है. इसके बाद फुलेरा दूज, रंगों का त्योहार होली, विनायक चतुर्थी, एकादशी और प्रदोष व्रत जैसे कई व्रत त्योहार होंगे.
पूजा पाठ और व्रत त्योहार करने वालों के लिए जरूरी है कि वो पहले से ही ये जान लें कि किस दिन कौन सा पर्व होगा. इससे आप पहले से ही इसकी तैयारी कर सकते हैं और गलती से भी कोई व्रत छूटने का डर नहीं रहता है. यहां देखिए मार्च महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट.
Chandra Darshan 2022: अमावस्या के बाद जरूर करें चंद्रदर्शन, जानें तिथि, समय और महत्व
8 मार्च (मंगलवार)- षष्ठी व्रत
10 मार्च (गुरुवार)- रोहिणी व्रत, दुर्गा अष्टमी व्रत और होलाष्टक की शुरुवात
11 मार्च (शुक्रवार)- बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाएगी
12 मार्च शनिवार- नंदगांव में लट्ठमार होली का आयोजन
14 मार्च (सोमवार) – आमलकी, रंगभरी एकादशी
15 मार्च (मंगलवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
17 मार्च (गुरुवार) – व्रत पूर्णिमा, होलिका दहन
18 मार्च (शुक्रवार) - होली और स्नान दान पूर्णिमा
21 मार्च (सोमवार) – गणेश चतुर्थी व्रत
22 मार्च (मंगलवार) - रंग पंचमी, हिन्दू नववर्ष के साथ चैत्र माह की शुरुवात
25 मार्च (शुक्रवार) - शीतला अष्टमी, बासोड़ा, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि
29 मार्च (मंगलवार) - प्रदोष व्रत
30 मार्च (बुधवार) - मासिक शिवरात्रि, मधु कृष्ण त्रयोदशी और रंग तेरस
अमेजन के जंगल में मिला अनोखा मेंढक, ‘तपीर’ जैसी है नाक, जानिए दिलचस्प बातें
अन्य खबरें
Video: इस लड़के का मुर्गा डांस देख खुद मुर्गा भी शरमा जाए, हंसते-हसंते हो जाएंगे लोटपोट
Video: बारातियों के कारण दुल्हन हुई नाराज, दूल्हे के दोस्तों से कान पकड़ कराया उठक-बैठक
लंबे बाल रखना शख्स को पड़ा भारी, जब टोपी उतरी तो बॉस ने नौकरी से निकाला
Ekadashi 2022: विजया एकादशी पर करें श्री हरि विष्णु की पूजा हर क्षेत्र में होगा विजय