कांग्रेस वार रूम पहुंची प्रियंका गांधी, पायलट, अहमद पटेल,केसी वेणुगोपाल साथ बैठक

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Aug 2020, 12:09 AM IST
  • 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का होगा सत्रारंभ, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे बहुमत साबित का प्रयास - कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी से कमेटी बनाने को कहा - एआईसीसी द्वारा गठित कमेटी बागी विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का ढूँढ़ेगी हल
प्रियंका गांधी

जयपुर। राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक का हल निकालने के लिए कांग्रेस पार्टी के आलाकमान द्वारा दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा.

सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल के साथ पार्टी के वार रूम पहुंची. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के साथ बैठक की.

वहीं कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी से एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. यह कमेटी सचिन पायलट और बागी विधायकों की ओर से उठाए गए मुद्दों का हल ढूंढेंगी.

वहीं कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का आश्वासन दिया.

सोमवार को सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात की.

सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में सचिन पायलट ने अपनी और बागी विधायकों की समस्याओं से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को अवगत कराया.

उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनका कदम कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि अशोक गहलोत के विरोध में है.

सचिन पायलट ने राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के पीछे की पूरी कहानी से राहुल और प्रियंका को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सियासी उठापटक के चलते ही वह बगावत करने को मजबूर हुए.

बता दें कि 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का सत्रारंभ होगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुमत साबित करने का प्रयास करेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुलकर बगावत करने और विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया था.

बागी रुख अपनाने के साथ ही पायलट कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी असमंजस की स्थिति में दिख रही थी जिसके चलते उन्होंने प्रमुख पदों से सचिन पायलट को हटा दिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें