दाढ़ी बनवाने सैलून पहुंचा बंदर, ट्रिम करवाए चेहरे और सिर के बाल, देखते रह गए लोग
- सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बंदर चेहरे और बालों को मजे से ट्रिम करवाता हुआ दिखाई दे रहा है. बंदर नाई की बातों को भी ध्यान से सुन रहा है और उसे मान भी रहा है.
जयपुर: शादियों का सीजन चल रहा है. क्या दूल्हा- क्या दुल्हन और क्या रिश्तेदार.. सब के सब अपना चेहरा चमकाने की कोशिश में हैं. लड़कियां ब्यूटी पार्लर में सज रही हैं तो लड़के सैलून में अपनी हजामत करवा रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी बंदर को सैलून में दाढ़ी बनवाते देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बंदर सैलून के अंदर शेविंग करा रहा है. बंदर अपने चेहरे के बालों को ट्रिम करा रहा है. नाई भी बड़े आराम से बंदर के चेहरे पर ट्रिमर चला रहा है.
यही नहीं, नाई बंदर को जो निर्देश दे रहा है उसे बंदर मान भी रहा है. मतलब बंदर भी पूरा शौकीन है. नाई बंदर के चेहरे पर आ रहे बाल को कंघी से ठीक कर रहा है और फिर ट्रिमर से उसकी छटाई कर रहा है. यही नहीं कहीं शरीर पर बाल ना गिर जाए इसलिए बंदर ने वो शीट भी पहनी है जो नाई अक्सर लोगों को कटिंग से पहले लगाते हैं. आश्यर्यजनक बात ये है कि ट्रिमर की आवाज से बंदर को डर भी नहीं लग रहा बल्कि वो मुंह घुमा घुमाकर देख रहा है और शेविंग का मजा ले रहा है.
अब लग रहे SMART☺️☺️☺️👌👌👌
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 29, 2021
BEAUTY_PARLOUR☺️☺️😊@ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS @NaveedIRS @arunbothra @TheJohnAbraham pic.twitter.com/lCiy0tmqN0
IPS रूपीन शर्मा ने ये बंदर की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है- अब लग रहे ना स्मार्ट. इसके नीचे एक यूजर ने लिखा-शेव अच्छी होनी चाहिए क्योंकि आज मेरी शादी है. एक और यूजर ने लिखा कि अगर वानर देवता का मन हो गया ट्रिमर मशीन चलाने का तो क्या होगा? इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को गजब का बताया है. आप भी ये वीडियो देखें और कमेंट कर बताएं कि क्या आपने कभी किसी बंदर को ऐसे शेव कराते और सजते संवरते देखा है?
अन्य खबरें
पाकिस्तानी लड़की की सुंदरता देखकर लोग हुए कायल, आलू काटते वीडियो ने मचाया बवाल
Viral Video: 22 सैकेंड में पेंटर ने किया ऐसा कारनामा, दंग रह गए लोग
Viral Video: इस अंदाज में पिता ने किया बेटी को विदा, वीडियो देखकर आएंगे आंसूं
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी के लिए इस शहर के 45 होटल बुक, टूरिस्टों पर असर !