दाढ़ी बनवाने सैलून पहुंचा बंदर, ट्रिम करवाए चेहरे और सिर के बाल, देखते रह गए लोग

Atul Gupta, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 8:20 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बंदर चेहरे और बालों को मजे से ट्रिम करवाता हुआ दिखाई दे रहा है. बंदर नाई की बातों को भी ध्यान से सुन रहा है और उसे मान भी रहा है.
सैलून में दाढ़ी बनवाता बंदर (फोटो- सोशल मीडिया)

जयपुर: शादियों का सीजन चल रहा है. क्या दूल्हा- क्या दुल्हन और क्या रिश्तेदार.. सब के सब अपना चेहरा चमकाने की कोशिश में हैं. लड़कियां ब्यूटी पार्लर में सज रही हैं तो लड़के सैलून में अपनी हजामत करवा रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी बंदर को सैलून में दाढ़ी बनवाते देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बंदर सैलून के अंदर शेविंग करा रहा है. बंदर अपने चेहरे के बालों को ट्रिम करा रहा है. नाई भी बड़े आराम से बंदर के चेहरे पर ट्रिमर चला रहा है.

यही नहीं, नाई बंदर को जो निर्देश दे रहा है उसे बंदर मान भी रहा है. मतलब बंदर भी पूरा शौकीन है. नाई बंदर के चेहरे पर आ रहे बाल को कंघी से ठीक कर रहा है और फिर ट्रिमर से उसकी छटाई कर रहा है. यही नहीं कहीं शरीर पर बाल ना गिर जाए इसलिए बंदर ने वो शीट भी पहनी है जो नाई अक्सर लोगों को कटिंग से पहले लगाते हैं. आश्यर्यजनक बात ये है कि ट्रिमर की आवाज से बंदर को डर भी नहीं लग रहा बल्कि वो मुंह घुमा घुमाकर देख रहा है और शेविंग का मजा ले रहा है.

IPS रूपीन शर्मा ने ये बंदर की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है- अब लग रहे ना स्मार्ट. इसके नीचे एक यूजर ने लिखा-शेव अच्छी होनी चाहिए क्योंकि आज मेरी शादी है. एक और यूजर ने लिखा कि अगर वानर देवता का मन हो गया ट्रिमर मशीन चलाने का तो क्या होगा? इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को गजब का बताया है. आप भी ये वीडियो देखें और कमेंट कर बताएं कि क्या आपने कभी किसी बंदर को ऐसे शेव कराते और सजते संवरते देखा है?

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें