मदर्स डे: इन गिफ्ट्स से मां को कराएं स्पेशल फील, जानें कैसे करें इसे सेलिब्रेट

Smart News Team, Last updated: Fri, 7th May 2021, 5:07 PM IST
  • इस बार 9 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा. इस दिन अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें उनकी पंसद का तोहफा देकर और अपने हाथों से केक बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते है. गिफ्ट के साथ में एक थैंक्यू कार्ड भी जरूर दें. इसके अलावा अन्य गिफ्ट के आइडिया के बारे में यहाँ से जान सकते है.
मदर्स डे: इन गिफ्ट्स से मां को कराएं स्पेशल फील, जानें कैसे करें इसे सेलिब्रेट

जयपुर. मदर्स डे भारत समेत दुनिया के कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस बार यह खास दिन 9 मई को मनाया जाएगा. दुनिया में मां और बच्चे का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है. वैसे तो मां के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाने के लिए कोई एक दिन काफी नहीं है. लेकिन अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए यह खास दिन मां को समर्पित किया जाता है.

मां को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, क्योंकि मां का प्यार सबसे शुद्ध होता है. उनके प्यार और समर्पण को पूरी जिदंगी लगाकर भी जताया नहीं जा सकता. लेकिन मदर्स डे के दिन मां को कोई खास तोहफा देकर और इस दिन को सेलिब्रेट करके उन्हें खास महसूस करा सकते है. कोरोना के समय में मां को बाहर रेस्टोरेंट में लेकर नहीं जा सकते. इसलिए घर पर ही उनकी पंसद का कोई पकवान अपने हाथों से बनाकर उन्हें खिला सकते है.

जयपुर और जोधपुर में होने वाली सेना रैली भर्ती की सामान्य प्रवेश परीक्षा स्थगित

मां को गिफ्ट देने के लिए सबसे पहले उनकी पंसद और जरूरत का ख्याल विशेष रूप से रखें. उन्हें कोई ऐसी चीज तोहफे में दे, जिसे वे काफी समय से लेना चाहती है. इसके अलावा उपहार के तौर पर उन्हें कोई ज्वेलरी भी दी जा सकती है. लेकिन अगर बाहर से ज्वेलरी लाना मुमकिन नहीं है तो आप घर पर ही होममेड ज्वेलरी बना सकते है. आपके हाथों से बनी ज्वेलरी आपकी मां को बहुत पंसद आएगी और उन्हें स्पेशल भी फील कराएगी. इसके अलावा कोई ऐसा शो पीस भी गिफ्ट कर सकते है जो मदर्स डे से जुड़ा हुआ हो, जैसे कि मां और बच्चे की मूर्ति.

राजस्थान पुलिस में इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे, मिलेगा हजारों में स्टाइपेंड

अगर आपको शायरी या कविता लिखना पंसद है. तो इस दिन अपनी मां के लिए शायरी लिखकर उन्हें सुना सकते है. इसके अलावा आप अपनी मां की सारी फोटोज का कोलाज बनाकर उन्हें एलबम बनाकर गिफ्ट कर सकते है. गिफ्ट के साथ में एक थैंक्यू कार्ड देना बिल्कुल न भूलें और अगर संभव हो तो इस कार्ड को आप अपने हाथों से ही बनाएं. इसके अलावा साड़ी, हैंडबैग या कोई मेकअप प्रोडक्ट भी गिफ्ट के रूप में देना एक अच्छा विकल्प है. कोशिश करें कि इस दिन आप अपना सारा वक्त अपनी मां को दे. ऐसा करने से उन्हें खास जरूर महसूस होगा.

मदर्स डे पर करें अपनी मां के लिए कुछ ऐसा खास, जानिए कब है यह खूबसूरत दिन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें