पिंक सिटी समेत 12 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 2:50 PM IST
  • पिंक सिटी समेत प्रदेश के 12 शहरों में इस बार नए साल का जश्न उस अंदाज में नहीं हो पाएगा, जैसा की पूर्व में होता रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार को गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले सभी तरह के कार्यक्रमों, समारोह पर पूरी तरह से रोक रहेगी

जयपुर. पिंक सिटी समेत प्रदेश के 12 शहरों में इस बार नए साल का जश्न उस अंदाज में नहीं हो पाएगा, जैसा की पूर्व में होता रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार को गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने 31 दिसंबर की रात 8 बजे से एक जनवरी की सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। कर्फ्यू सभी नगर निगम, नगर परिषद और एक लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में रहेगा।

इस दौरान नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले सभी तरह के कार्यक्रमों, समारोह पर पूरी तरह से रोक रहेगी। ऐसे में किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट, फार्म हाउस पर कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे। यही नहीं जश्न के दौरान आतिशबाजी पर रोक लगाने के लिए पटाखों की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है।

इनको मिलेगी छूट-

आदेश के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू में सिर्फ मेडिकल और जरूरी चीजों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हो जाएंगी। इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर और किराना की दुकानें खुलेंगी। जबकि होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। यानि, आप 31 दिसंबर की रात से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक किसी होटल अथवा रेस्टोंरेट में डिनर भी नहीं कर सकेंगे।

इन शहरों में रहेगा कर्फ्यू-

जिन 12 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसमें कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, और श्रीगंगानगर हैं।  इन सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू रहेगा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें