कोरोना से उबरने वालों को तीन महीने तक नहीं मिलेगा लाइफ इंशोरेंस, नए नियम लागू

Atul Gupta, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 6:39 PM IST
  • कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बीमा कंपनियों ने तय किया है कि कोरोना संक्रमित लोगों को इंशोरेंस देने का वेटिंग पीरियड तीन महीने का होगा मतलब कोरोना संक्रमित लोग ठीक होने के तीन महीने बाद ही इंशोरेंस ले सकेंगे.
कोरोना संक्रमित लोगों को तीन महीने तक नहीं मिलेगा इंशोरेंस (फोटो- सोशल मीडिया)

जयपुर: देश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए बीमा कंपनियों ने तय किया है कि वो कोरोना संक्रमण से उबर चुके लोगों के तीन महीने बाद ही जीवन बीमा पॉलिसी देगी. यानी जिन लोगों को कोरोना हुआ है और उन्हें जीवन बीमा पॉलिसी लेनी, उन्हें तीन महीने का इंतजार करना होगा. इसके बाद ही उन्हें बीमा पॉलिसी जारी होगी. जानकारी के मुताबिक कोरोना से होने वाली मौतों के बाद बीमा कंपनियों के क्लेम सैटलमेंट में काफी तेजी से बढोतरी हुई है इसलिए बीमा कंपनियों ने ये फैसला किया है कि कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों को तीन महीने बाद ही कोई पॉलिसी दी जाएगी.

हालांकि ये साफ कहा गया है कि कोरोना से उबर चुके लोगों के लिए वेटिंग पीरियड की शर्त सिर्फ जीवन बीमा पॉलिसियों पर ही लागू होगी बाकी कहीं पर नहीं. इंश्‍योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष सुतिम बोहरा के मुताबिक भारतीय बीमा कंपनियों के पास बीमा कंपनियों के पास इन सभी जोखिमों को लिखने की क्षमता नहीं है.

एजियस फेड्रल लाइफ के प्रोडक्ट हेड कार्तिक रमन के मुताबिक टर्म इंशोरेंस प्लान का जीवन बीमा कंपनियों द्वारा दोबारा बीमा किया जाता है. इस बीच पिछले दो सालों से बीमा कंपनियों का जो हाल है उससे बीमा कंपनियों के फाइनेशियल पोर्टफोलियो पर असर पड़ा है.

ऐसा नहीं है कि बीमा कंपनियों के पास पहले से दूसरे बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड नहीं है. बस कोरोना वायरस इस लिस्ट में नया जुड़ गया है. कोरोना को लेकर मृत्यु दर कम थी तो कंपनियां जोखिम ले रही थी लेकिन कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद कंपनियों ने माना कि कोरोना को लेकर वेटिंग पीरियड लगाने की जरूरत है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें