प्रदूषण नहीं, दिवाली पर फैलाएं प्यार और रोशनी
- जयपुर स्थित पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने जयपुर की बड़ी चौपड़ पर रंगोलियां बनाकर आमजन को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश दिया. इस त्योहार पर प्यार और रोशनी फैलाना चाहिए, न कि पटाखे जलाकर वातावरण को प्रदूषित करना चाहिए.

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने लोगों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आह्वान किया है. जयपुर स्थित पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने जयपुर की बड़ी चौपड़ पर रंगोलियां बनाकर आमजन को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश दिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है. यह प्यार का त्योहार है. इस त्योहार पर प्यार और रोशनी फैलाना चाहिए, न कि पटाखे जलाकर वातावरण को प्रदूषित करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क का उपयोग जरूर करें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएं और प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं. कोरनाकाल के इस दिवाली को परंपरागत तरीके से मनाकर इसे अपने जीवन की यादगार दिवाली बनाएं. पटाखे को ना और रोशनी को हां कहें. मीना ने कहा कि निर्भया स्क्वॉड इस त्योहार को प्रदूषणरहित मनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन कर अपनी और अपनों की सुरक्षा करें. ग्रीन दीपावली मनाएं. प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, पटाखों का उपयोग नहीं करें.
सूने पड़े फ्लैट्स का ताला तोड़कर लिव इन में रह रहे थे, पकड़े गए
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि 14 नवंबर को दिवाली के साथ ही बाल दिवस भी है. बाल दिवस के अवसर पर बेटियों को पढ़ाने का संकल्प लें. इस कार्यक्रम में निर्भया स्क्वॉड टीम की महिला पुलिस कर्मियों ने हाथों में तख्तियों पर लिखे स्लोगनों के माध्यम से एवं शुभ दीपावली की रंगोली बनाने के साथ ही विन्टेज कारों में सवार होकर जागरुकता का संदेश दिया.
अन्य खबरें
जयपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें
जयपुर में ATS ने किया सटोरियों का भंडाफोड़, 11 लाख रुपये नकदी हुई बरामद