हरतालिका तीज व्रत पर मां पार्वती को करना है प्रसन्न तो करें ये आरती

Anuradha Raj, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 8:01 PM IST
  • हरतालिका तीज व्रत इस बार 9 सितंबर को है. इस दिन सुहागिनें पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत रखती हैं. साथ ही शिव और पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करती हैं.
हरतालिका तीज व्रत 2021

हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष के तृतिया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, नए वस्त्र पहनती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं. साथ ही अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा करती हैं.जो महिलाएं इस दिन अपनी भक्ति से मां पार्वती को प्रसन्न करती हैं, उन्हें वो अपनी तरह अखंड सौभाग्य का वरदान देती हैं. अब जब हरियाली तीज करीब आ चुका है, तो सुहागिनों में इस व्रत को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस व्रत को सभी कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. लेकिन इस व्रत के दौरान मां पार्वती की आरती करके आप उन्हें और प्रसन्न कर सकते हैं.

ये है माता पार्वती की आरती

जय पार्वती माता जय पार्वती माता

ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल कदा दाता।

अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता

जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता।

सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा

देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता।

सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता

हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता।

शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता

सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता।

सृष्ट‍ि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता

नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता।

देवन अरज करत हम चित को लाता

गावत दे दे ताली मन में रंगराता।

जय पार्वती माता जय पार्वती माता।

श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता

सदा सुखी रहता सुख संपति पाता।

जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता।

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें