जयपुर: सेंट्रल जेल में खुला पेट्रोल पंप, 150 कैदियों को मिलेगा रोजगार
- जयपुर की सेंट्रल जेल में पेट्रोल पंप की शुरुआत हो गई है. अब सरकार जेल के कैदियों से पेट्रोल भरवाती नजर आएगी. नवरात्रि के पहले दिन से इस कार्य की शुरुआत हो गई है. इससे 150 कैदियों को रोजगार मिलेगा
_1603020425897_1603020440620.jpg)
जयपुर: राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत जयपुर की सेंट्रल जेल में कर दी गई है. दरअसल, अब सरकार जेल के कैदियों से पेट्रोल भरवाती नजर आएगी. नवरात्रि के पहले दिन से इस कार्य की शुरुआत हो गई है. सेंट्रल जेल में पेट्रोल पंप करीब 1000 गज से ज्यादा की जमीन पर बनाया गया है. बता दें, भारत सरकार की इस योजना को राजस्थान सरकार ने लागू कर दिया है, जिसके तहल जयपुर सेंट्रल जेल में यह पेट्रोल पंप बना है. इससे पहले यह योजना केरल में लागू हुई थी. वहीं, इस योजना के तहत जहां कैदियों को रोजगार मिलेगा, वहीं, सरकार का हर साल करीब 1 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू जनरेट होगा.
बता दें, कैदियों को पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए सैलरी दी जाएगी, जिससे उन्हें जेल में कमाने का एक बहतर ऑप्शन भी मिलेगा. वहीं राजस्थान जेल विभाग ने आइओसीएल के साथ एमओयू किया है जिसके तहत राजस्थान के चार जिलों की जेल परिसर में पेट्रोल पंप शुरू किये जायेंगे और सबसे पहले राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल से इसकी शुरुआत हुई है.
राजस्थान में कोरोना से अब तक हुई 1723 लोगों की मौत, 21381 केस अभी भी एक्टिव
अब जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा की जेलों में ये पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. जेल विभाग की तरफ से आईओसी को दी गई जेल परिसर में जमीन जिस पर आइओसी के सेटअप के साथ मिलकर ये पेट्रोल पंप खोले जा रहे हैं. बता दें, जेल में सजा पाने वाले वह बंदी, जिन्होंने अपनी सजा की एक तय अवधि पूरी कर ली है और जिनका आचरण अच्छा है केवल उनको इन पेट्रोल पंप पर काम करने की ड्यूटी दी जाएगी. इससे 150 कैदियों को रोजगार मिलेगा.
अन्य खबरें
जयपुर में शख्स ने महिला से घर में घुसकर की छेड़छाड़, मामले की जांच जारी
जयपुर में जेडीए ने 20 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त