जयपुर: गुलाबी नगरी में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली निजात

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th May 2021, 6:24 PM IST
  • राजधानी जयपुर में आज सुबह से बादलों की आवाजाही से मौसम बड़ा खुशनुमा बना रहा. दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से बहुत निजात दिलाई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन बारिश और आंधी का मौसम ही रहेगा.
प्रतिकात्मक तस्वीर 

जयपुर. गुलाबी नगर में आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही से मौसम भी सुहाना नजर आया. वहीं, दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने मई के महीने में पड़ने वाली गर्मी से लोगों को निजात दिलाई. बताया जा रहा है कि इस बार का पश्चिमी विक्षोभ काफी मजबूत है मौसम विभाग के अनुसार कल भी मौसम में बदलाव होने के आसार कम है और आंधी और बारिश का दौर जारी रह सकता है.

 

मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इससे तीन दिन तक प्रदेश के करीब 15 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार गर्मी का भी असर कम रहेगा. बता दें इससे पहले कल भी जयपुर में हल्की बरसात हुई थी. जयपुर के साथ ही अलवर और झुंझुनू में बारिश हुई. इस विक्षोभ के कारण जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर , सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और नागौर जिले में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी का दौर चल सकता है. वहीं, 14 मई को अलवर, भरतपुर, चुरू और श्रीगंगानगर जिलों में मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

जयपुर में कोरोना के कारण नहीं ली गई मीटर रीडिंग, उपभोक्ताओं को दिए गए औसत बिल

जयपुर में हल्की बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो जयपुर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रहा. प्रदेश के अन्य जिलों की बात की है तो वहां पर भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें