देसी कट्टा दिखाकर लूट करने वाले चेन स्नेचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आरोपी ने बताया कि चेन स्नेचिंग के दौरान वह देशी कट्टा साथ रखता था. विरोध करने पर अपने बचाव के लिए देशी कट्टे को दिखाया करता था.
_1601466948993_1601466961906.jpeg)
जयपुर। जयपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शहर में दर्जनभर से अधिक चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चेन स्नेचर चांदीका उर्फ कप्तान के ज्योति नगर इलाके स्थित मकान से पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया है.
वहीं पुलिस ने बताया कि चेन स्नेचिंग के मामले में आरोपी चांदीका उर्फ कप्तान सिंह (30) निवासी कुम्हेर भरतपुर हाल कटपूतली कॉलोनी कच्ची बस्ती ज्योति नगर को गिरफ्तार किया गया था. चेन बरामदगी के लिए पुलिस पार्टी उसे कटपूतली कॉलोनी स्थित उसके घर लेकर गई. जहाँ झोपड़ी में घुसते ही उसने अपने दोस्त नौसाद उर्फ छोटू के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की वारदात में प्रयुक्त होने वाली बाइक के खड़े होने के बारे में बताया.
जयपुर में मिल रहे हैं रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मरीज
पुलिस ने चेन तलाशने के दौरान घर में कपड़े में लिपटा हुआ देशी कट्टा भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चेन स्नेचिंग के दौरान वह देशी कट्टा साथ रखता था. विरोध करने पर अपने बचाव के लिए देशी कट्टे को दिखाया करता था. पुलिस ने देशी कट्टा जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है.
अन्य खबरें
6 महीने बाद दौड़ेगी ट्रेन, जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर से होगी रवाना
चिकित्सा मंत्री को जयपुर जिले के लिए सात हजार पीपीई किट बाँटने के लिए दी
जयपुर: 14 RAS के प्रमोशन के प्रस्ताव पर UPSC ने लगाई मुहर
जयपुर : सोने चांदी में भारी गिरावट के चलते आज कीमत 50 हजार के नीचे