Rahu Ketu Gochar: राहु-केतु के गोचर से इन 5 राशियों की बढ़ेगी मुश्किल, रहें सावधान

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 1:50 PM IST
  • राहु और केतू को ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह माना जाता है. जब छाया ग्रह के रूप में ये दोनों एक साथ राशि परिवर्तन या गोचर करते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ता है. जल्द ही राहू-केतू राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे मेष, तुला और धनु सहित पांच राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
राहु केतू गोचर (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु और केतु एक-दूसरे के समसप्तक रहते हैं. इन्हें छाया ग्रह माना जाता है. राहु और केतू एक साथ राशि परिवर्तन करते हैं. राहु-केतु 12 अप्रैल 2022 को राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इस दौरान राहु मेष राशि और केतु तुला राशि में प्रवेश करेगा. मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और तुला राशि पर शुक्र का स्वामित्व है. 

मेष राशि में राहु और केतु 18 महीनों तक रहेंगे. ऐसे में राहु और केतू के इस गोचर का प्रभाव 5 राशियों पर पड़ने वाला है. इस दौरान इन राशि वाले जातकों को खास सावधान रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो 5 राशियां जिसका प्रभाव राहु-केतू के राशि परिवर्तन पर पड़ने वाला है.

Video: मैगी और मोमो के बाद दिखा गुलाब जामुन पराठा, अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन देख लोग हैरान

मेष राशि- इस राशि वाले जातकों पर इस राहु-केतू परिवर्तन का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. मेष राशि वाले लोगों को रिश्तों को लेकर काफी सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि राहु-केतु के गोचर से प्रेम और वैवाहिक संबंधों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा जीवन में आर्थिक समस्या भी आ सकती है.

तुला राशि- इस राशि वाले जातकों के जीवन में राहु केतू राशि परिवर्तन से विकास और परिवर्तन देखने को मिलेगा. मेष राशि के राहु सप्तम भाव में और केतु प्रथम भाव में गोचर करेगा. ऐसे में आपको पैसों के लेन-देन में भी सावधान बरतने की जरूर है.

धनु राशि- राहु केतू के गोचर से धनु राशि वालों जातकों के लिए भी ये समय शुभ नहीं है. इस दौरान आप असुरक्षा का भाव महूस करेंगे. वहीं गोचर काल की अवधि में आपका एक गलत फैसला धन हानि करा सकता है. इसलिए पैसों से जुड़ा कोई भी कार्य सोच समझकर करें.

मकर राशि- इस राशि में 12 अप्रैल को राहु चौथे और केतु दसवें भाव में गोचर करेंगे. केतु का गोचर कुछ हद तक लाभकारी हो सकता है लेकिन बात करें राहू की तो ये शुभ नहीं माना जा रहा. राहु के गोचर से पारिवारिक क्लेश पैदा हो सकती है.

मीन राशि - मीन राशि वाले लोगों के लिए राहु-केतु का गोचर आर्थिक नुकसान की समस्या पैदा कर सकता है.साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी भी इस दौरान हो सकती है. इससे मानसिक चिंता और तनाव जैसे स्थिति होगी.

Holashtak 2022: 10 मार्च से होलाष्टक शुरू, फाल्गुन पूर्णिमा तक नहीं होंगे ये शुभ काम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें