जयपुर: नो स्कूल नो फीस की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से रखी जाएगी बंदी

Smart News Team, Last updated: Sun, 30th Aug 2020, 7:34 PM IST
  • शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए अभिभावक सरकार के सामने रखेंगे अपनी बात प्रदर्शन के दौरान पूरी की जाएंगी सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस
नो फीस नो स्कूल

जयपुर : नो फीस नो स्कूल को लेकर अभिभावकों, समाजसेवियों व विभिन्न संगठनों द्वारा 31 अगस्त को संपूर्ण राजस्थान बंद किए जाने का आह्वान किया गया है. इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लोगों ने अपनी सहमति जताई है. इस दौरान अभिभावक समिति के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया है.

प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस को भी फॉलो किया जाएगा. अभिभावक नो फीस स्कूल को लेकर अपनी बात सरकार के सामने शांतिपूर्ण तरीके से रखेंगे. अभिभावक समिति के प्रवक्ता इशांत शर्मा ने कहा कि स्कूल ना खुलने तक फीस माफी की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

साथ ही अभिभावकों के कई समूह द्वारा राजस्थान के शिक्षा मंत्री से मिलकर फीस माफी के लिए ज्ञापन सौंपा गया है. जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद इसे अमल में लाया जाएगा. शिक्षा मंत्री द्वारा ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया गया है.समिति के प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई स्कूल फीस की मांग करता है तो सरकार ऐसे विद्यालयों पर तत्काल कार्यवाही किए जाने का निर्देश जारी करें.

स्कूल संचालकों द्वारा लगातार फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. जिससे अभिभावक आर्थिक बोझ के नीचे दबे जा रहे हैं. इसी को लेकर 31 अगस्त को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश भर में बंद का आह्वान किया गया है.

जिसमें प्रदेश के अलग-अलग शहरों के समाजसेवियों, संगठनों, अभिभावकों व कुछ राजनीतिक दलों ने अपनी हामी भरी है. अभिभावक अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन का अनुसरण किया जाएगा.

अभिभावक एक दूसरे से दूरी बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे. सभी अभिभावक अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा.शांतिपूर्ण तरीके से अभिभावक समिति अपनी बात सरकार तक रखेगा ताकि अभिभावकों को इस सत्र फीस माफी का लाभ मिल सके.

अगले सत्र से अभिभावक नियमित रूप से अपने बच्चों की फीस भरेंगे. विद्यालय जब से शुरू होगा उस समय से फीस दिए जाने की मांग को लेकर अभिभावक प्रदर्शन करते रहेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें