Rakshabandhan Mehndi Designs: रक्षाबंधन के मौके पर इन ट्रेंडी डिजाइन्स से सजाएं
- रक्षाबंधन इस बार 22 अगस्त यानी रविवार को मनाया जाएगा. कई दिन पहले से ही हर जगह काफी रौनक देखने को मिल रही है. बाजारों में खूब भीड़ दिखाई दे रही है. रक्षाबंधन के मौके पर मेहंदी लगाना भी काफी शुभ होता है. ऐसे में यहां देखें मेहंदी डिजाइन्स…

रक्षाबंधन का त्योहार पास आते ही बजारों में काफी भीड़ और धूम-धाम देखने को मिलती है. दरअसल इस त्योहार को मनाने के लिए बहनें खूब सजती हैं. ऐसे में रक्षाबंधन के दौरान लड़कियों को खूब शॉपिंग करते हुए देखा जाता है. शॉपिंग के साथ-साथ महिलाओं को इस दिन मेकअप करना भी खूब पसंद होता है. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा तो रक्षाबंधन के दौरान महिलाओं में मेहंदी को लेकर क्रेज देखने को मिलता है. महेंदी महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. रक्षाबंधन के मौके पर अगर बहनें मेहंदी लगवाती हैं तो वो काफी शुभ होता है. ऐसे में बाजारों में अलग-अलग तरह की मेहंदी का डिमांड देखने को मिलता है.
क्योंकि कोई भरी-भरी मेहंदी लगवाना चाहता है, तो कोई अरेबिक मेहंदी. हर किसी की अपनी एक अलग ही पसंद होती है. ऐसे में बाजारों में देखने को मिलेगा, जगह-जगह मेहंदी आर्टिस्ट बैठे होते हैं. या फिर कुछ महिलाएं पार्लर में भी जाकर मेहंदी लगवाती हैं. तो वहीं कुछ महिलाएं खुद से भी मेहंदी लगा लेती हैं, या फिर घर में किसी को मेहंदी लगानी आती है तो वो लगा देते हैं. ऐसे में आज हम आपके सामने कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. वैसे तो ज्यादातर महिलाएं भरी हुई मेहंदी लगाना पसंद करती हैं.
गलती से भी रक्षाबंधन के दिन बहनें ना करें ये काम, हो सकती हैं परेशानियां उत्पन्न
जिसमें उनके हाथ पूरे भरे-भरे दिखें. वैसे तो शादी में दुल्हन को भरी हुई मेहंदी लगाई जाती हैं. लेकिन रक्षाबंधन पर भी महिलाएं ऐसी मेहंदी लगा सकती हैं. इन दिनों फ्लरोलर प्रिंट वाली मेहंदी खूब ट्रेंड में है. इस मेहंदी में फूलों का डिजाइन हाथ पर लगाया जाता है. जिससे हाथ बेहद ही प्यारे और खूबसूरत दिखाई देते हैं. ऐरेबिक मेहंदी का भी काफी ट्रेंड देखने को मिलता है. इसमें जगह-जगह पर हाथ में खाली जगह रहता है. इस मेहंदी को लगाने के बाद हाथ बेहद ही प्यारा लगता है.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 19 अगस्त: मीन राशि वालों को मिलेगा रोजगार या कार्य में सफलता
आगरा आज का राशिफल 18 अगस्त: मिथुन राशि वालों का राजनीति में पद और कद बढ़ेगा