Video: उड़ती कालीन पर सवार दिखा आज का 'अलादीन', टेक्नोलॉजी या जादू ?

Swati Gautam, Last updated: Wed, 12th Jan 2022, 8:10 PM IST
  • अलादीन के जादुई कालीन को आपने अभी तक फिल्मों में ही देखा होगा लेकिन बता दें कि इस शख्स ने असल में उड़ने वाला कालीन बना दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर अब वीडियो जमकर वायरल हो रही है. यह वीडियो देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे.
उड़ती कालीन पर सवार दिखा आज का अलादीन

जयपुर. बचपन में आपने अलादीन और उसके जादुई चिराग की कहानियां जरूर पढ़ी या सुनी होंगी. उसे देखते वक्त आपके दिमाग में एक खयाल तो जरूर आया होगा कि कितना अच्छा होता अगर मेरे पास भी अलादीन जैसा जादुई कालीन होता. पंछियों की तरह हवा में उड़ता, ऊंचे-ऊंचे पर्वतों पर उड़ते कालीन पर सवार होकर नीचे की धरती देखता. लेकिन आपकी ये खयाली दुनिया सच हो चुकी है. जी हां, दुबई की सड़कों पर समुद्र के एक ऊपर एक शख्स अलादीन के कपड़े पहने जादुई कालीन पर उड़ता नजर आ रहा है जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जादुई कालीन पर सवार होकर दुबई के सड़कों और समुद्र के ऊपर एकदम अलादीन की तरह हवाई सैर कर रहा है. बता दें कि वीडियो में दिख रहे शख्स के चैनल का नाम RhyzOrDie है, जो पेशे से एक YouTuber है. उसने अलादीन की जादुई दुनिया के एक हिस्से को वास्तविकता में बदल दिया. इस जादुई कालीन को बनाने के लिए उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक लॉन्गबोर्ड का इस्तेमाल किया है जिस पर उन्होंने कालीन बिछाई और हवा में उड़ने का सीन क्रिएट किया. इसकी वीडियो इंटरनेट पर डाली तो दर्शक हैरान रह गए और तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे.

Video: पोखर में स्विमिंग करता दिखा हाथी का बच्चा, मासूमियत पर फिदा हुए लोग

अलादीन की तरह जादुई कालीन पर उड़ते हुए शख्स का यह वीडियो अलादीन की यादों को फिर से ताजा कर देता है. वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जमीन से ऊपर उड़ रहा कालीन लोगों के बीच से गुजरता है तो लोग उसे देख कर हैरान हो जाते हैं. वे यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या यह सच है? लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया है जमकर कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'अलादीन इज बैक' तो एक यूजर ने लिखा अविश्वसनीय.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें