केंद्रीय आदेश के बाद जयपुर मंडल के स्टेशनों पर सफाई कर्मियों की संख्या में कमी

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Sep 2020, 1:00 PM IST
  • जयपुर. इस समय जयपुर के रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. इसका कारण है कि विभाग के अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों की संख्या में कमी कर दी है. जिससे स्टेशन पर अव्यवस्था फैली हुई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

जयपुर| महामारी ने विश्व की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट कर दी है. जिसके तहत केंद्र सरकार ने विभागों से फिजूलखर्ची पर तुरंत रोक लगाए जाने के निर्देश दिए. इस पर जयपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों ने सभी स्टेशनों पर सफाई करने वाले कर्मचारियों की संख्या में 70 फ़ीसदी कमी कर दी.

लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण से लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं. वही अर्थव्यवस्था भी चौपट होती जा रही है. जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने सभी विभागों से फिजूलखर्ची रोके जाने की बात कही है. जिस पर राजस्थान सरकार के जयपुर मंडल के सभी स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों की संख्या में कमी कर दी गई है. जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने इसके विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया. आरोप लगाया कि उन्हें आठ महीने से रेलवे ने भुगतान नहीं किया, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. आर्थिक मंदी के दौर में उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है. सफाई कर्मियों ने रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी है अगर भुगतान नहीं किया गया तो साफ सफाई से जुड़ा कोई भी काम नहीं किया जाएगा.

 

रेलवे के निर्णय के अनुसार ट्रेन में पोछा लगाने का कार्य नहीं किया जाए. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फिजूलखर्ची पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने के निर्देश मिले थे. इसके तहत उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है. फिलहाल रेलवे ने सफाई कार्य में जुटे 70 फ़ीसदी कर्मियों को छुट्टी दे दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें