Air Asia फ्लाइट में यात्रियों के साथ सफर कर रहा था सांप, पायलट ने शेयर की डरावनी Video

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 14th Feb 2022, 9:15 AM IST
  • एयर एशिया की फ्लाइट में सांप के रेंगने का वीडियो खूब वायरल हुआ है. इस डरावनी वीडियो को खुद एक पायलट ने शेयर की है. वीडियो में एक सांप फ्लाइट के कोने में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है.
हवाई जहाज के अंदर रेंगता सांप (फोटो-सोशल मीडिया)

हवाई जहाज का सफर करना भला किसे पसंद नहीं होता. हर कोई कम दूरी और आरामदायक यात्रा के लिए हवाई जहाज की यात्रा करना पसंद करता है. वहीं कुछ लोगों का ख्वाब होता है कि वह कम से कम एक बार हवाई जहाज पर बैठे. लेकिन जरा सोचिए अगर किसी फ्लाइट में यात्रियों के साथ-साथ सांप भी सफर करता दिखे तो क्या आप हवाई जहाज में बैठना चाहेंगे. जाहिर सी बात है नहीं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा ही दृश्य सामने आया, जो काफी डराने वाला है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक सांप फ्लाइट के एक कोने में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. ये फ्लाइड एयर एशिया एयरलाइन का बताया जा रहा है. वीडियो में सांप को हवाई जहाज में देख लोग डरे हुए हैं, तो जरा सोचिए उस वक्त फ्लाइट में बैठे यात्रियों का क्या हाल होगा. हालांकि इस सांप से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. क्योंकि सांप एक कोने में फंसा हुआ था.

वैलेंटाइन डे से पहले Boyfriend On Rent का बोर्ड लेकर घूम रहा शख्स, वायरल हो रही फोटो

फ्लाइट में सांप को फंसा देख लोग हैरान है कि आखिर सांप फ्लाइट में घुसा कैसे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद सांप किसी यात्री के सामान के साथ आया होगा. या फिर जमीन से रेंगते हुए फ्लाइट के कोने में फंस गया होगा. फिलहाल फ्लाइट में फंसे इस सांप की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस वीडियो को हाना मोसिन खान ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "हां! हवाई जहाज में सांप! या तो यह किसी पैसेंजर के सामान में से निकला है या फिर ये जमीन से ही विमान में चढ़ा होगा. एयर एशिया एयरबस ए320-200, कुआलालंपुर से तवाउ तक, यह दोस्त खुशी-खुशी रोशनी वाले क्षेत्र में तब तक रहा जब तक कि फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया.

दादा-दादी ने हारमोनियम और डफली के साथ गाया 'चिट्ठी आई है', देखें वायरल वीडियो

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें