प्रदेश को मिलीं 18 सड़क परियोजनाओं की सौगात

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 2:48 PM IST
  • प्रदेश को 18 नए नेशनल हाईवे परियोजनाओं की सौगात मिल गई है. गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल रूप से इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में 11 परियोजनाओं का लोकार्पण और सात परियोजनाओं को शिलान्यास किया गया.
प्रदेश को 18 नए नेशनल हाईवे परियोजनाओं की सौगात मिल गई है

जयपुर. प्रदेश को 18 नए नेशनल हाईवे परियोजनाओं की सौगात मिल गई है. गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल रूप से इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में 11 परियोजनाओं का लोकार्पण और सात परियोजनाओं को शिलान्यास किया गया. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन 18 नई परियोजनाओं में कुल 1127 किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं. इन सभी के निर्माण में करीब 8500 करोड़ रुपये तक खर्च आएगा.

इसके साथ ही गडकरी ने अगले वर्ष 50 हजार करोड़ रुपये के 22 नए प्रॉजेक्टस शुरू करने का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि अगले साल तीन हजार किलोमीटर की सड़कों का कार्य शुरू करवाया जएगा. इसकी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार सहयोग करें तो इन प्रॉजेक्ट्स को जल्दी पूरी करवाया जा सकता है.

कार्यक्रम में गडकरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान में सी-प्लेन सेवा शुरू करने का सुझाव दिया. ताकि टूरिज्म को और बढ़ाया जा सका है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सांसद की अनुशंसा महत्वपूर्ण है और आगे भी होती रहेगी.

राजनीतिक भेदभाव से काम नहीं-

नितिन गडकरी ने कहा कि वो राजस्थान में सड़क निर्माण को लेकर सक्रीय और गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से विकास कार्यों में राजनीतिक भेदभाव नहीं होने का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वो स्टील और सीमेंट में जीएसटी की छूट देकर सहयोग करें.

सीएम अशोक गहलोत ने किया ऐलान- राजस्थान में नए साल पर लगेगा कर्फ्यू

टॉल नाका खत्म होंगे, लेकिन टॉल टैक्स वसूली नहीं : गडकरी ने साफ किया कि वो देशभर के टॉल प्लाजा को आधुनिक तकनीकी से लैस करेंगे. ताकि जीपीएस के माध्यम से टॉल टैक्स वसूला जा सके. उन्होंने कहा कि देश भर के टॉल प्लाजा को खत्म किया जा रहा है, क्योंकि अब उनकी जरूरत नहीं है, लेकिन टॉल टैक्स वाहनों में लगे फास्टैग के माध्यम से लिया जाएगा.

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण-                                            

बगराना से भांकरोटा तक 6 लेन रिंग रोड बैलेंस वर्क्स का लोकर्पण

46 किलोमीटर लंबे जयपुर रिंग रोड का लोकार्पण

फोरलेन दौसा-लालसोट-कोथून एनएच 11ए एक्सटेंशन का लोकार्पण

भारतमाला योजना के तहत पश्चिमी राजस्थान के प्रॉजेक्ट का लोकार्पण

मुनाबाव, सुंदरा, म्याजलार, धन्ना, आसुतार, घोटारू, तनोट, प्रथम चरण का लोकार्पण

बाड़मेर, जालौर, के एनएच प्रॉजेक्ट का लोकार्पण

बावड़ी कला सर्वा, सातासर और साता से गांधव पैकेज का लोकार्पण

कोटा-दरा एनएच 12 के पैकेज का लोकार्पण

बालोतरा सांडरेव एनएच 325 के तीन पैकेज का लोकार्पण

बालोतरा से मोकलसर तक के पैकेज का लोकार्पण

राजगढ़ हरियाणा बॉर्डर एनएच 709 एक्सटेंशन प्रॉजेक्ट का लोकार्पण

वाधवाना बांसवाड़ा प्रॉजेक्ट का लोकार्पण

इनका हुआ शिलान्यास-

रिंग रोड पर दो क्लोवरलीफ निर्माण का शिलान्यास

नागौर बीकानेर एनएच के बैलेंस वर्क का शिलान्यास

अजमेर नागौर प्राजेक्ट के अपग्रेडेशन के बैलेंस वर्क का शिलान्यास

ब्यावर आसींद सेक्शन का रिहैबिलिटेशन और अपग्रेडेशन के कार्य का शिलान्यास

भगाना माडा की बस्सी गोमती सेक्शन का अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें