Video: अजीबोगरीब स्टाइल में डोसा बनाता है ये शख्स, प्लेट नहीं ग्राहक के मुंह में होता है सर्व
- स्ट्रीट फूड वेंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि शख्स मसाला डोसा बनाता है फिर उसे हवा में उछालते हुए सर्व करता है . मसाला डोसा तैयार होने के बाद वह प्लेट में नहीं बल्कि सीधे ग्राहक के मुंह में जाती है. शख्स का अजीबोगरीब स्टाइल देख सभी हैरान है.

सोशल मीडिया पर आए दिन स्ट्रीट फूड वेंडर्स के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसमें अलग-अलग तरह के स्टाइल के साथ खाना बनाते हुए देखा जाता है. कभी अमेजिंग स्टाइल में पानी पूरी, मैगी और मोमो वगैरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसे देख आप भी हैरान रह जाएगा. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शख्स खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करता तो नहीं दिखा. वह नॉर्मल तरीके से मसाला डोसा बनाता है. लेकिन डोसा बनाने के बाद उसकी फ्लाइंग डिलीवरी स्टाइल चर्चा में है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले शख्स चूल्हे पर मसाला डोसा बनाता है. उसके डोसा बनाने का तरीका भी नॉर्मल ही है. आस-पास डोसा खाने के लिए लोगों की भीड़ भी देखी जा सकती है. डोसा तैयार करने के बाद वह उसके चार टुकड़े करता है उसके बाद वह डोसा को सीधे ग्राहक के मुंह में फेंकता है. हैरान की बात यह है कि ग्राहक भी बड़े मजे से फेंके हुए डोसा को खाता है और उसकी तारीफ भी करता है.
Video: रील और वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर छाया पुष्पा के Srivalli गाने का भोजपुरी वर्जन
डोसा बनाने वाले का ये फ्लाइंग डिलीवरी स्टाइल लोगों को खूब हंसा रहा है और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को laughtergram नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. अब तक इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. बता दें कि हवा में उछालते हुए फूल बनाने का तरीका इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिल चुका है.
कुछ समय पहले नागपुर में सड़क किनारे चाय बेचने वाले का हवा में उछालते हुए स्टाइलिश तरह से चाय बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके अलावा रोटी बेलकर हवा में उछालते हुए भी एक शख्स का वीडियो सामने आया था. लेकिन अब इस लेटेस्ट वायरल वीडियो में शख्स अपने फूल डिलीवरी स्टाइल को लेकर चर्चा में है.
Teddy Day 2022: टेडी बियर के कलर बताएंगे दिल का हाल, गिफ्ट करने से पहले जान लें
अन्य खबरें
Valentine Day 2022: कोरोना वायरस में कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे, इन बातों का रखें ख्याल
Video: दूल्हे के भाई पर भारी पड़ी दुल्हन की बहन, चालाकी से की ऐसी हरकत कि देखते रह गए लोग
Velentine's Day पर बादलों में प्लेन के अंदर रोमांस करने का मौका, जानें कितना होगा खर्च
Video: लड़खड़ाते कदमों से बच्चे ने किया श्रीवल्ली गाने पर डांस, उतारी अल्लू अर्जुन की नकल