जयपुर : कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही एमएनआईटी में प्रवेश की अनुमति
- मालवीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) की ओर से 21 जनवरी से स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल वर्क के साथ-साथ ऑफलाइन क्लासेज शुरू की जा रही है. जो स्टूडेंट्स किसी कारण से कोरोना टेस्ट नहीं करा पाए हैं, उन्हें एक एफिडेविट देना होगा. इसमें पेरेंट्स की सहमति होनी चाहिए.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संकट के कारण करीब 10 माह से बंद शैक्षणिक इंस्टीट्यूट अब खुलने जा रहे हैं. सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी होने के बाद अब एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मालवीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) की ओर से 21 जनवरी से स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल वर्क के साथ-साथ ऑफलाइन क्लासेज शुरू की जा रही है.
एमएनआईटी प्रशासन की ओर से स्टूडेंट्स को इंस्टीट्यूट में तभी प्रवेश दिया जाएगा, जब स्टूडेंट की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होगी. यदि किसी वजह से स्टूडेंट के पास कोरोना रिपोर्ट नहीं है तो उसे एक एफिडेविट देना होगा, जिसके बाद ही उसे संस्थान में प्रवेश दिया जाएगा. एमएनआईटी के निदेशक उदय कुमार यारागट्टी ने बताया कि 21 जनवरी से फाइनल ईयर एमएससी, एमबीए, बीटेक समेत अन्य कॉर्स के स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन क्लासेज शुरू की जा रही है. प्रैक्टिकल और लैब वर्क पहले से जारी है. करीब 800 स्टूडेंट्स हॉस्टल में आएंगे. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स को 48 घंटे पूर्व तक की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. जो स्टूडेंट्स किसी कारण से कोरोना टेस्ट नहीं करा पाए हैं, उन्हें एक एफिडेविट देना होगा. इसमें पेरेंट्स की सहमति होनी चाहिए.
जयपुर : 20 जिलों की 90 निकायों में चुनाव, 15 जनवरी तक नामांकन, 28 को मतदान
स्टूडेंट्स की पिछले सात दिन की ट्रेवल हिस्ट्री भी ली जाएगी. बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स को 17 जनवरी को ही इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा. सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने के साथ ही स्टूडेंट्स को सेल्फ क्वारेंटाइन भी करना होगा. 17 से लेकर 20 जनवरी तक स्टूडेंट्स क्वारेंटाइन रहेंगे. इसके बाद 21 जनवरी से क्लास शुरू होगी. फिलहाल स्टूडेंट्स को सीमित संख्या में क्लास में बुलाया जाएगा.
अन्य खबरें
जयपुर: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जयपुर : राजस्थान में पहले चरण में साढ़े चार लाख हेल्थ वर्कर्स को लगेगी कोविशिल्ड
जयपुर की ओर आ रहे ट्रक के चालक-खलासी को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
जयपुर : नाम बदलकर इलाज करवा रहा 5 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार