इस महीने राजस्थान में हो जायेंगे करीब एक लाख कोरोना पॉजिटिव!
- यदि स्थिति पर काबू ना पाया गया तो 31 अगस्त तक मरीजाें का आंकड़ा 90 हजार से एक लाख के आसपास पहुंच सकता है। अब तक करीब 49 हजार मरीज राजस्थान में मिल चुके है।

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। पिछ्ले कुछ दिनों से रोजाना एक हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे है। प्रदेश में कोरोना जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि यदि स्थिति पर काबू ना पाया गया तो 31 अगस्त तक मरीजाें का आंकड़ा 90 हजार से एक लाख के आसपास पहुंच सकता है। अब तक करीब 49 हजार मरीज राजस्थान में मिल चुके है।
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
प्रदेश में 2 मार्च से शुरू हुए कोरोना काल के 158 दिनों में 15 बार मरीजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। पिछले तीन बार में तो 25 से 28 दिनों के भीतर ही रोगी दोगुने हो गए। 6 अगस्त तक प्रदेश में 48,996 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। 25 दिन पहले यानी 12 जुलाई को इससे आधे रोगी यानी करीब साढ़े 25 हजार संक्रमित थे। 12 जुलाई से 28 दिन पहले यानी 14 जून को इसके आधे यानी 12 हजार रोगी थे। वहीं, 14 जून से 25 दिन पहले 20 मई को 6 हजार रोगी थे। लिहाजा पिछले तीन डबल राउंड की गति को भी आधार मानें तो मरीज अगले 25 दिन में दोगुने होने वाले हैं।
तो बढ़ जाएगी मरने वालों की संख्या
साथ ही यदि कोरोना की रफ्तार यही चलती रही तो राजस्थान में जल्द ही कोरोना से मरने वालों का आँकड़ा एक हजार को छू जायेगा। अब तक करीब 760 की कोरोना से मौत हो चुकी है।
अन्य खबरें
कोविड के नियमों की अनदेखी राजस्थान के लोगों पर पड़ रही भारी
राजस्थान में रीको में होगी सीधी भर्ती, 238 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द
जयपुर: कोरोना से 8 लोगों की हुई मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार
राजस्थान में जल्द लाई जायेगी पर्यटन नीति, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा