इस बार दिवाली पर कम रहा प्रदूषण का स्तर, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
- राजस्थान सरकार ने पटाखा बिक्री पर 31 दिसंबर तक रोक लगा रखी है. अमूमन दीपावली की रात को जयपुर शहर का एयर पॉल्यूशन लेवल 250 या उससे ज्यादा रहता था, लेकिन इस बार 200 के आसपास रहा.

जयपुर. इस बार दीपावली पर आतिशबाजी कम होने से शहर में प्रदूषण का स्तर कम रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट और वीडियो संदेश के जरिए जनता से दीपावली पर आतिशबाजी न करने की अपील की थी.
मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह देखकर खुशी हुई कि प्रदेशवासियों ने पटाखे न चलाने की मेरी अपील का अनुसरण किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने गोवर्धन पूजा की भी सभी को शुभकामनाएं दी. बता दें कि प्रदेश में इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण केसों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार आतिशबाजी के साथ पटाखा बिक्री पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी थी.
अमूमन दीपावली की रात को आतिशबाजी के बाद जयपुर शहर का एयर पॉल्यूशन लेवल 250 या उससे ज्यादा रहता था, लेकिन इस बार दीवाली की रात 200 के आसपास रहा. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दीपावली की रात 10 बजे शहर के अलग-अलग इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के आसपास रही. सबसे कम प्रदूषण वाला क्षेत्र शास्त्री नगर रहा, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 171 रहा, जबकि सबसे ज्यादा लेवल 231 पुलिस आयुक्तालय, एमआई रोड, गर्वमेंट हॉस्टल के आसपास रहा.
जेल से एसपी बनकर करता था फोन, रिश्तेदारों के अकाउंट में डलवाता था पैसे
2019 की बात करें तो दीपावली के बाद अगले दिन शहर में अधिकांश जगह 250 या उससे ज्यादा स्तर पर प्रदूषण था. विशेषज्ञों के मुताबिक, 150 से ऊपर पॉल्यूशन लेवल जाने के बाद दमा, सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए परेशानी शुरू होने लग जाती है. उन्होंने बताया कि पॉल्यूशन बढ़ने का कारण तापमान गिरावट के साथ ही शहरों में बढ़ती वाहनों की संख्या भी है.
अन्य खबरें
जयपुर में ATS ने किया सटोरियों का भंडाफोड़, 11 लाख रुपये नकदी हुई बरामद
जयपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें