Video: लड़खड़ाते कदमों से बच्चे ने किया श्रीवल्ली गाने पर डांस, उतारी अल्लू अर्जुन की नकल

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 8th Feb 2022, 9:47 AM IST
  • श्रीवल्ली गाने पर आपने कई वीडियो और रील देखे होंगे. लेकिन ऐसा क्रेज शायद ही पहले देखा होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा टीवी देख श्रीवल्ली गाने पर अल्लू अर्जुन के डांस स्पेट की कॉपी करता है.  
श्रीवल्ली का डांस स्टेप करता बच्चा (फोटो-सोशल मीडिया)

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्मा:द राइज' जबरदस्त हिट रही. फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग खूब पसंद किए जा रहे हैं. पुष्पा फिल्म का गाना श्रीवल्ली की बात करें तो इस गाने को देश विदेश तक पसंद किया जा रहा है. लोग श्रीवल्ली गाने और इसके डांस स्टेप पर खूब रील और वीडियो बना रहे हैं. वैसे तो आपने श्रीवल्ली गाने पर कई वायरल वीडियो देखें होंगे. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर श्रीवल्ली गाने का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप हंसी नहीं रोक पाएंगे और ये वीडियो आपको दिल से पसंद आएगा.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. एक छोटा सा बच्चा जिसकी उम्र डेढ़ से दो साल के बीच होगी. वह लड़खड़ाते हुए कदमों से श्रीवल्ली गाने पर अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप को कॉपी करता नजर आता है. वह इतना छोटा है कि सही से चल भी नहीं पाता. लेकिन टीवी पर श्रीवल्ली गाना बजते ही उसके कदम थिरकने लगते हैं. श्रीवल्ली गाने के प्रति बच्चे का ऐसा क्रेज देख बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Vastu Tips: बिना तोड़फोड़ किए सुधारे घर का वास्तु, इन उपायों से दूर होंगे सभी दोष

इंटरनेट पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो बच्चे की डांस और मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया. वीडियो को संदीप कंटाल नाम से फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है. अब तक इसे 551k से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो देख यूजर्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. आप ये वीडियो देखेंगे तो यकीनन बच्चे की अदा और डांस आपका भी दिल जीत लेगी. 

पुष्पा फिल्म का गाना‘तेरी नजर का शर्फी..श्रीवल्ली’इसके डांस स्टेप को लेकर खूब चर्चा बटोर रहा है. कई सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर ने इस गाने पर वीडियो और रील बनाए है.  बता दें कि श्रीवल्ली गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स लिखे हैं चंद्रबोस ने. यूट्यूब पर भी गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने के बाद से इसे अब तक 159 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Viral Video: जनता पर चढ़ा फिल्म पुष्पा का खुमार, श्रीवल्ली गाने का बना डाला भजन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें