जयपुर के जय निवास उद्यान में पर्यटक उठा सकेंगे लाइट एंड साउंड शो का लुफ्त

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 7:02 PM IST
  • जयपुर के जय निवास उद्यान में पर्यटको के लिए संचालित किए जाने वाले लाइट एंड साउंड शो का राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के आला अफसरो ने गुरुवार ट्रायल रन किया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पर्यटक इस लाइट शो का लुत्फ उठा सकेंगे.
फाइल फोटो : जल्द हीं जयपुर के जयनिवास उद्यान पहुचने वाले सैलानी भी देश सकेंगें लाइट एंड साउंड शो (प्रतिकात्मक फोटो)

जयपुर. गुलाबी नगरी यानि पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान का जयपुर शहर जय निवास उद्यान में जल्द ही देश-विदेश से आने वाले सैलानियों और पर्यटकों को लाइट एंड साउंड शो की सौगात देने वाला है. इस बहुप्रतीक्षित लाइट एंड साउंड शो की तैयारियों का जायजा लेने निकले राजस्थान पर्यटक विकास निगम के आला अफसरों ने गुरुवार शाम 7:00 से 9:00 बजे तक ट्रायल रन किया.

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के कार्यकारी निदेशक वर्कस माधव शर्मा ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो के ट्रायल रन में कुछ कमियां सामने आयी है. इस ट्रायल रन के दौरान ओपन थिएटर की पिक्चर की शॉपनेश और साउंड शो देखने के लिए आने वाले आगंतुकों के रास्ते में लाइट की व्यवस्था कमजोर होने जैसी कमियां मिली हैं. इन कमियों को बुधवार तक दूर करने के निर्देश फर्म को दिए हैं. आगे शर्मा ने बताया कि आगामी बुधवार को अंतिम ट्रायल रन होगा. इसके बाद उच्च स्तर का अनुमति मिलने पर जयपुर शहर की जनता को समर्पित किया जाएगा.

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से राजस्थान के 5 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लाइट एंड साउंड शो शुरू कराए जा रहे हैं जिनमें जयपुर का जय निवास उद्यान भी शामिल है. पर्यटन के लिहाज से राजस्थान का जयपुर जिला बहुत अधिक प्रसिद्ध है. बताया जाता है कि यहां हर साल केवल देश हीं नहीं विदेश से भी सर्वाधिक सैलानी यानि पर्यटक घूमने के उद्देश्य से आते हैं. आने वाले दिनों में जय निवास उद्यान भी अपनी एक और खास वजहों से पहचान बनाता नजर आएगा क्योंकि जल्द हीं वहां भी लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. जिससे सैलानियों का आकर्षण भी बढ़ जाएगा और तो और यह शो अपने आकर्षण की वजय से उंहें सुखद अनुभव भी कराएगा.  

राजस्थान में तेजी से घट रही ऊंटों की संख्या, संरक्षण के लिए सरकार खोल सकती है ऊंटशाला

RTDC के कार्यकारी निदेशक वर्कस माधव शर्मा ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल रन पूरा हुआ है. अभी अंतिम ट्रायल रन पूरा होना बाकी है. कुछ कमियां सामने आयी है. अगले बुधवार को इस ट्रायल रन को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी तैयारियां पूरी होने के बाद अंतिम ट्रायल रन होगा. अब नया पर्यटक सीजन शुरू हो गया है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें