6 महीने बाद दौड़ेगी ट्रेन, जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर से होगी रवाना
- लॉकडाउन से बेपटरी चल रही रेल छह माह बाद एक अक्टूबर से अनलॉक होकर ट्रैक पर दौड़ने जा रही है. उदयपुर- जयपुर सुपर फास्ट स्पेशल उदयपुर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे होगी रवाना.
_1601448658258_1601448679595.jpeg)
जयपुर। कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन से बेपटरी चल रही रेल यातायात सेवा अब एक अक्टूबर से अनलॉक होकर ट्रैक पर दौड़ने को तैयार हो गई है. एक अक्टूबर से उदयपुर-मुंबई, उदयपुर-जयपुर, उदयपुर-हरिद्वार के बीच रेल कनेक्टिविटी बहाल हो जाएगी. उदयपुर-जयपुर सुपर फास्ट स्पेशल उदयपुर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे रवाना होगी. जो दोपहर 1.30 बजे जयपुर पहुंचेंगी.
इस दौरान उदयपुर रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत यात्रियों को एसी कोच में भी चादर, तकिये और कंबल रेलवे की तरफ नहीं दिए जाएंगे. ऐसे में यात्री खुद चादर-तकिया-कंबल आदि अपने साथ लेकर यात्रा करेंगे.
सावधान! जयपुर के इस कोविड लैब से जांच कराया तो नहीं जा पाएंगे दुबई
आपको बता दें कि जयपुर-उदयपुर सुपर फास्ट स्पेशल जयपुर से राेजाना दोपहर 2 बजे रवाना होगी. जो रात 9.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगी. उदयपुर- हरिद्वार स्पेशल एक अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार, गुरु और शनिवार को दोपहर 1.05 बजे उदयपुर से रवाना होगी.
उदयपुर-बान्द्रा से सुपरफास्ट ट्रेन 2 अक्टूबर से उदयपुर से प्रत्येक बुध, शुक्र और रविवार को रात 9.10 बजे रवाना होगी. जो अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बान्द्रा टर्मिनल पहुंचेंगी. ये ट्रेन बोरीवली, सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच और चित्ताैड़ से होकर गुजरेगी.
अन्य खबरें
चिकित्सा मंत्री को जयपुर जिले के लिए सात हजार पीपीई किट बाँटने के लिए दी
जयपुर: 14 RAS के प्रमोशन के प्रस्ताव पर UPSC ने लगाई मुहर
जयपुर : सोने चांदी में भारी गिरावट के चलते आज कीमत 50 हजार के नीचे
जयपुर: एकल पीठ के आदेश को अभिभावकों ने दी हाईकोर्ट में चुनौती