राजस्थानी लोकगीत गाते हुए बच्चे का Video हुआ वायरल,आवाज ने जीत लिया लोगों का दिल
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटे से लड़के को राजस्थानी लोक गीत गाते हुए देखा जा सकता है. छोटे बच्चे की आवाज व टैलेंट ने लोगों का दिल जीत लिया. दो लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देख लिया है.

दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है. सोशल मीडिया के जमाने में छोटे-छोटे बच्चे अपने टैलेंट से पूरी दुनिया में लोहा मनवा रहे हैं. इसी क्रम में इन दिनों ऐसे ही एक टैलेंटेड बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटे से लड़के को राजस्थानी लोक गीत गाते हुए देखा जा सकता है. छोटे बच्चे की आवाज व टैलेंट ने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा मारवाड़ी बच्चा बेहद जबरदस्त अंदाज में राजस्थानी लोकगीत गाते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे के टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में बच्चे को काली जैकेट और रंगबिरंगे पगड़ी के साथ, कुर्ता और पायजामा पहना देखा जा सकता है. बच्चे के अगल बगल दो लोग और नजर आ रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति को ढोलक और दूसरे ने हारमोनियम बजाते हुए देखा जा सकता है.
इतनी कम उम्र में इतना शानदार गायन। हमारे मारवाड़ के लोक कलाकार 👏👏 pic.twitter.com/LVjSj0o1f3
— Dev Choudhary (@DevChoudharyIAS) February 1, 2022
ट्विटर पर शेयर हुआ वीडियो
वीडियो में दिख रहे बच्चे ने जिस अंदाज में गाना गाया वो हर किसी को बेहद पसंद आया है. वायरल हो रहे वीडियो को आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि 'इतनी कम उम्र में इतना शानदार गायन. हमारे मारवाड़ के लोक कलाकार'.
लोगों ने किया खूब कमेंट
वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. जबकि 22 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वहीं 3,653 लोगों ने रिट्विट किया है. लोगों ने वीडियो पर खूब कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ' इस नन्हें कलाकार का नाम डालिये ट्वीट में ,मैं कई दिनों से सर्च कर रही हूं.' जिसका जवाब देते हुए मालिक खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए, लड़के का नाम छोटू खान मंगनियार बताया है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'राजस्थान की पवित्र धरा के एक छोटे से कण में भी एक मनमोहक खुशबू हैं जो इस दृश्य को देखते ही पता लग रहा है.'
अन्य खबरें
बसंत पंचमी पर करें ये उपाय, कामदेव की कृपा में जीवन में प्रेम की इच्छा होगी पूरी
2 फरवरी से शुरु होंगे गुप्त नवरात्रि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, तारीख और लाभ
टपरी पर बैठ सर्दी में गरमा-गरम चाय की चुस्की ले रहा बंदर, Video देख दंग रह गए लोग
जबरदस्त Video: गधे के मुंह में अचानक आया जहरीला सांप, फिर दोनों में हुई खूनी जंग