Valentine Day 2022: कोरोना वायरस में कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे, इन बातों का रखें ख्याल

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 9th Feb 2022, 5:29 PM IST
  • वैलेंटाइन डे का इंतजार कपल और लवबर्ड्स बेसब्री से करते हैं. लेकिन पिछले दो साल की तरह इस साल भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसलिए जरूरी है कि आप कोरोना वायरस से बचाव के साथ पाटर्नर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करें.
वैलेंटाइन डे (फोटो-सोशल मीडिया)

वसंत ऋतु में हल्की फुल्की सर्दी, भीनी-भीनी धूप, खिले खिले मौसमी फूल, हरियाली चारों ओर दिखाई देती है. वसंत के इस खुशनुमा मौसम में ही वैलेंटाइन वीक भी आता है. पूरे हफ्ते अलग-अलग दिन खास तरह के प्यार जताने के बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.सालभर कपल्स को इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार होता है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है. 

इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आप कोरोना से बचाव करते हुए ही इस दिन को सेलिब्रेट करें. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप कोरोना वायरस से बचाव के साथ साथ इस दिन को पार्टनर के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं. यकीन मानिए इससे आपके सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं आएगी.

Valentine Day पर दिखना है खूबसूरत तो ट्राई करें ये टिप्स, बॉयफ्रेंड हटा नहीं पाएगा नजर

घर को करें डेकोरेट- कहीं बाहर जाने से बेहतर होगा कि आप वैलेंटाइन डे पर घर की अच्छे से डेकोरेट करें और अपनी पसंद की फूल और लाइट लगाएं. दरवाजे-खिड़कियां खोल दें और सुहाने मौसम का पार्टनर के साथ आनंद लें.

परफेक्ट पार्टी ड्रेस- घर पर वैलेंटाइन डे मनाने का मतलब ये बिल्कुल नहीं आप ड्रेस को ध्यान में न रखें. आप इस खास दिन पर परफेक्ट पार्टी ड्रेस पहने. इससे आपका मूड पार्टी वाला होगा और पार्टी टाइप फीलिंग भी आएगी.

डिनर डेट- डिनर डेट के बिना वैलेंटाइन डे का सेलिब्रेशन अधूरा सा है. इसलिए आप कहीं बाहर जाने के बजाय घर की छत या लॉन में डिनर डेट प्लान कर सकते हैं.

होम थिएटर- वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक नाइट के लिए डिनर के बाद कोई रोमांटिक या अपनी पसंदीदा फिल्म पार्टनर के साथ देखें. थिएटर्स वाला माहौल बनाने के लिए पॉपकॉर्न और हल्के फुल्के स्नैक्स या सॉफ्ट ड्रिंक्स के साथ मूवी एंजॉय करें.

गिफ्ट देना न भूलें- वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट देकर पार्टनर को स्पेशल फील कराया जाता है और साथ ही आप अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं. इसलिए इस खास दिन पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देना न भूलें.

कोरोना से बचाव के लिए वैलेंटाइन डे पर क्या न करें-

1. पार्टनर के साथ भीड़-भाड़ वाले जगह जाने से बचें.

2. रेस्टोरेंट जाने से बचें.

3. वैलेंटाइन डे पर किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने से बचें.

4. जहां ज्यादा भीड़ हो उस पार्टी में न जाएं.

5.ऑनलाइन के बजाय खुद पार्टनर के साथ मिलकर डिनर बनाएं.

Valentine's Day 2022: शादीशुदा कपल ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे, प्यार हो जाएगा जवां

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें