Valentine's Day पर पार्टनर है दूर तो न हों उदास, ऐसे मिट जाएंगी दूरियां

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 7th Feb 2022, 4:59 PM IST
  • वैलेंटाइन डे का इंतजार लवबर्ड्स बेसब्री से करते हैं. उनके लिए वैलेंटाइन डे इजहार-ए-इश्क का दिन होता है, जिसे वो फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन जब आपका पार्टनर किसी कारण दूर हो तो उदास ना हों. आप इन टिप्स के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
लॉन्ग डिस्टेंस वैलेंटाइन डे (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई. प्यार मोहब्बत करने वाले लोग वैलेंटाइन वीक के साथ पूरे हफ्ते अलग-अलग तरह से प्यार जताते हैं और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं और साथ मिलकर इस दिन को एक फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करते हैं. कपल काफी दिन पहले से ही इसकी प्लानिंग भी करते हैं. लेकिन कुछ कपल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं तो कुछ को किसी जरूर काम से कहीं जाना पड़ जाता है. ऐसे में वो इस खास दिन को एक साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. 

अगर वैलेंटाइन डे पर किसी कारण आप भी आपका पार्टनर भी दूर है तो उदास न हों. बल्कि कुछ बेहजतीन आइडिया के साथ आप एक साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर इस दूरी को मिटा सकते हैं. ये टिप्स आपके खूब काम आएगा.

बर्फीली झील के नीचे स्विमिंग कर शख्स ने दिखाए हैरतअंगेज स्टंट, Video देख कांपे लोग

प्रेम पत्र - प्रेम पत्र या लव लेटर सुनने से 80-90 दशक के जमाने वाला प्रेम याद आ जाता है. लेकिन यकीन मानिए इंटरनेट के इस दौर में भले ही आप ऊंगलिया चलाते हुए वाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक या अन्य माध्यम पर अपने पार्टनर से बातें कर सकते हैं या उन्हें विश कर सकते हैं. लेकिन कागज और कलम में जो प्यार होता है उसकी बात ही कुछ और होती है. यकीनन मानिए लव लेटर पढ़ते समय उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कना होगी. इस वैलेंटाइन आप इन पुरानी तरीके से भी दूर रहकर प्यार का एहसास जता सकते हैं.

वर्चुअली सेलिब्रेशन की करें प्लानिंग-इंटरनेट के तौर पर कुछ मुश्किल नहीं. वहीं कोरोना काल में कई काम वर्चुअली होने लगे हैं, जिसकी कल्पना भी पहले कभी किसी ने नहीं की होगी. ऐसे में अगर आपका पार्टनर दूर है तो आप उदास होने के बजाय वर्चुअली कनेक्ट हो सकते हैं. आप र्चुअली डेट प्लान करें, वीडियो कॉल की मदद से वर्चुअली एक साथ डिनर करें. इस तरह से आप इस वर्चुअल डेट को यादगार बना सकते हैं.

पार्टनर को दें गिफ्ट- वैलेंटाइन डे पर आप दूर रहें या पास गिफ्ट जरूर दी जाती है. लेकिन अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो वैलेंटाइन डे पर ऑनलाइन गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं. इस गिफ्ट के साथ आप चाहे तो एक लेटर भी भेज सकते हैं.

Valentine's Day 2022: इन राशि की लड़कियां तुरंत कर देती है हां, जिंदगी भर निभाती है साथ

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें