घर, ऑफिस या दुकान कहीं न लगाएं इस दिशा में घड़ी, दरिद्रता की ओर चलने लगता है समय
- दीवार पर लगी घड़ी सिर्फ समय नहीं बताती बल्कि समय भी बदल देती है. जी हां, अगर आपने घर, दफ्तर या दुकान कहीं भी घड़ी को सही दिशा में नहीं लगाया है तो आपका बुरा समय शुरू हो जाता है. वास्तु के अनुसार जानें घड़ी लगाने की सही दिशा.

दीवार पर लगी घड़ी हमें सही समय बातती है. इसके मुातबिक हम अपने सभी काम निर्धारित समय पर कर पाते हैं. दीवार पर लगी घड़ी समय का महत्व, समय के हिसाब से चलना, काम करना और समय का मूल्य सिखाती है. इसलिए हमेशा ये कहा जाता है कि समय की कद्र करनी चाहिए. क्योंकि जो समय के साथ नहीं चलता समय उसका साथ छोड़ देती है. इसलिए हर इंसान के जीवन में समय का विशेष महत्व होता है. वास्तु शास्त्र में घड़ी को लेकर कई नियम बताएं गए हैं.
वास्तु के अनुसार घड़ी सिर्फ यंत्र नहीं बल्कि जीवन में सफलता की कूंजी भी है. अगर घर, ऑफिस या दुकान कहीं भी घड़ी को सही दिशा में न लगाया जाए तो दरिद्रता और आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि घड़ी को कहां लगाना चाहिए और किस जगह नहीं लगाना चाहिए. आइये जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी लगाने का सही तरीका.
Saraswati Puja 2022: बसंत पंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम, मां सरस्वती होती हैं नाराज
1. वास्तु के अनुसार घड़ी को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए. पूर्व और उत्तर दिशा को धार्मिक महत्व में शुभ माना जाता है और इस दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए इन दिशाओं में घड़ी लगाने से उन्नति होती है.
2. दक्षिण दिशा में कभी भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से नकारात्म उर्जा का वास होत है और घर के लोगों के मन में भय या नकारात्म विचार उत्पन्न होते हैं.
3. रुकी हुई घड़ी कभी न लगाएं. घड़ी की बैटरी अगर खत्म हो गई हो तो उसे तुरंत बदल दें. रुकी और बंद पड़ी घड़ी दीवार पर लगी रहना अशुभ मानी जाती है.
4. टूटी हुई या खराब घड़ी भी घर पर नहीं रखनी चाहिए. इससे घऱ में दरिद्रता बढ़ती है और जीवन में कठिनाईयां आती चली जाती है. इसलिए खराब या टूटी-फूटी घड़ी को तुरंत फेंक दें.
5. दरवाजे के ठीक ऊपर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए. कहा जाता है कि इससे दरवाजे के नीचे से गुजरने वाले इंसान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
6. कभी भी नीले और काले रंग की घड़ी नहीं खरीदने चाहिए और ना ही लगानी चाहिए. आप पीला, हरा या हल्के भूरे रंग की घड़ी लगाएं. इन रंगों की घड़ियां शुभ मानी जाती है.
बसंत पंचमी 2022 पर विवाह के लिए दोषरहित परम श्रेष्ठ योग, ऐसे लोग कर सकते हैं शादी
अन्य खबरें
जीप के बंपर को जबड़े में फंसाकर खींचने लगा टाइगर, Video में देखें असली दम
Masik Shivratri: मासिक शिवरात्रि पर राशि के अनुसार करें उपाय, मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद
67 साल से नहीं नहाए हैं 87 साल के ये बुजुर्ग, तंदुरुस्ती देख डॉक्टर भी हैरान
Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर जयपुर उदयपुर जोधपुर कोटा भोपाल इंदौर में चंद्रोदय का समय