Video: आवारा कुत्ते को लात मारने की कोशिश में धड़ाम से गिरा युवक, लोगों ने कहा- जैसे को तैसा

Somya Sri, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 2:23 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स आवारा कुत्ते को लात मारने की कोशिश करता है. पर वह सड़क पर धड़ाम से नीचे गिर जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि भगवान ने बुरी नियत वाले शख्स को उसकी सजा दे दी. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा जैसे को तैसा मिला.
आवारा कुत्ते को मारने में युवक गिरा सड़क पर (फोटो साभार- वायरल वीडियो)

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं. जिस पर यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिलती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स आवारा कुत्ते को लात मारने की कोशिश करता है. पर वह सड़क पर धड़ाम से नीचे गिर जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग उस शख्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि जैसे को तैसा मिला यानी शख्स आवारा कुत्ते को मारना चाह रहा था पर वह खुद ही सड़क पर धड़ाम से गिर जाता है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर चलते हुए एक व्यक्ति के एक मासूम आवारा कुत्ते के पास जाता है और उसे जोर से लात मारने की कोशिश करता है. दुर्भाग्य से, वह फिसल जाता है और अपनी पीठ पर जोर से गिरता है. ये पूरा वाक्य सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किए हैं. बता दें कि इस छोटे से वीडियो को अबतक लाखों लोगों ने देख लिया है. इसपर लोग भर भरकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शख्स को सही सजा मिली. जबकि एक नए लिखा कि ये बिल्कुल परफेक्ट कर्मा का उदाहरण है.

Video: दुल्हन की एंट्री होते ही भावुक हुआ दूल्हा, स्टेज पर फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल

मालूम हो कि सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि उन्हें भाग्य पर यकीन होने लगा है. क्योंकि उस कुत्ते को शख्स मारने ही वाला था कि उसका पैर फिसल गया और वह पीठ के बल धड़ाम से गिर गया. भगवान ने उसे खुद ही सजा दे दी. यह कुत्ते का ही एक अच्छा भाग्य हो सकता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शख्स की नीयत बुरी थी इसलिए उसके साथ भी बुरा हुआ.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें