Viral Photo: हिरण का शिकार करने कहां छुपा है शिकारी? 99% लोग फेल, क्या आपको दिखा?
- सोशल मीडिया पर एक हिरण की तस्वीर वायरल हो रही है, लेकिन तस्वीर में उसके शिकारी का राज छुपा हुआ है. 99 फीसदी लोग हिरण का शिकार करने वाले जानवर को ढूंढ नहीं पा रहे. आप भी कीजिए कोशिश.

सोशल मीडिया पर रोजाना बड़ी संख्या में फोटो और वीडियो वायरल होते हैं. कुछ रोचक तो कुछ अनसुलझी हुई चीजें भी सामने आती हैं, जो किसी का भी सिर चकरा देती. कई बार तस्वीर देखकर हम धोखा भी खा जाते हैं और कुछ समझ नहीं पाते कि आखिर तस्वीर में ऐसा क्या है, जो हमारी आंखों से छुपा हुआ है. क्या है जो नजर नहीं आ रहा. बहुत बार तो कई घंटे माथा लगाने के बाद भी कुछ नहीं मिलता. हालांकि, ये खेल काफी दिलचस्प होता है. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है.
यह तस्वीर एक हिरण की है, लेकिन तस्वीर में उसके शिकारी का राज छुपा हुआ है. अब वो राज ही हमें खोजना है. दरअसल, इस तस्वीर में एक हिरण खड़ा हुआ है. साथ में उसे शिकार करने के लिए एक जानवर भी छुपा है. हिरण को इसका जरा सा भी अंदाजा नहीं है. लेकिन, कमाल की बात है कि तस्वीर में सिर्फ हिरण नजर आ रहा है, शिकारी जानवर नहीं. तो ऐसे में हमें उस शिकारी जानवर को ढूंढना है. आप भी कोशिश कीजिए.
Viral Video: नन्हीं बच्ची ने मिनी किचन में सिखाई तरबूज कटिंग, यूजर्स बोले- क्यूटनेस की हदें पार
Eye contact with predator and prey. Can you spot the predator? @aakashbadhawan @NalinYadavIFS pic.twitter.com/XLUN2YyNvw
— Ramesh Bishnoi IFS (@joy_bishnoi) May 27, 2020
तस्वीर को फिर से देखिए और एक बार फिर कोशिश कीजिए. तस्वीरें में हिरण को साफ साफ देखा जा सकता है. हिरण पानी के पास खड़ा है. उसे भी शिकारी नजर नहीं आ रहा. वह भी इस बात से बेखबर है कि उसके पास कोई शिकारी भी मौजूद है. लेकिन, वास्तव में एक शिकारी जानवर उस पर नजर बनाए हुए हैं. वो बस तैयारी में बैठा है कि कब हिरण पर झपट्टा मारे. अब इस फोटो को देख कर आपको बताना है कि शिकारी आखिर कहां पर छुपा है. बस थोड़ा सी कोशिश करेंगे तो आपको भी शिकारी नजर आ जाएगा.
It's it this pic.twitter.com/vbDFTj9mvC
— Gautam RM Sabharwal (@CASabharwal) May 27, 2020
बता दें कि आईएफएस अधिकारी रमेश बिश्वोई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “शिकारी और शिकार में आंख का संपर्क. क्या आप शिकारी को पहचान सकते हैं?” क्या आपको शिकारी मिला? अगर नहीं तो चलिए हम बता देते हैं. तस्वीर में सर्कल के अंदर शिकारी जानवर दिखाई दे रहे हैं.
अन्य खबरें
Pradosh Vrat: 15 मार्च को हिंदू वर्ष का आखिरी प्रदोष व्रत, जानें पूजा की सही विधि
गजब: मेहमानों को भेजे ऐसे Invitation Card, बॉक्स खोलते ही उड़ गए सबके होश!
Video: नल से बहते हुए पानी के बावजूद प्यासी रह गई बिल्ली, दिल जीत लेगी मासूमियत
Video: बेटे को बचाने के लिए पिता ने लगा दी जान की बाजी, ऐसे बचाई गुस्सैल सांड से जान