Viral Photo: हिरण का शिकार करने कहां छुपा है शिकारी? 99% लोग फेल, क्या आपको दिखा?

Naveen Kumar, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 3:10 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक हिरण की तस्वीर वायरल हो रही है, लेकिन तस्वीर में उसके शिकारी का राज छुपा हुआ है. 99 फीसदी लोग हिरण का शिकार करने वाले जानवर को ढूंढ नहीं पा रहे. आप भी कीजिए कोशिश.
Viral Photo: हिरण का शिकार करने कहां छुपा है शिकारी? 99% लोग फेल, क्या आपको दिखा?

सोशल मीडिया पर रोजाना बड़ी संख्या में फोटो और वीडियो वायरल होते हैं. कुछ रोचक तो कुछ अनसुलझी हुई चीजें भी सामने आती हैं, जो किसी का भी सिर चकरा देती. कई बार तस्वीर देखकर हम धोखा भी खा जाते हैं और कुछ समझ नहीं पाते कि आखिर तस्वीर में ऐसा क्या है, जो हमारी आंखों से छुपा हुआ है. क्या है जो नजर नहीं आ रहा. बहुत बार तो कई घंटे माथा लगाने के बाद भी कुछ नहीं मिलता. हालांकि, ये खेल काफी दिलचस्प होता है. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है.

यह तस्वीर एक हिरण की है, लेकिन तस्वीर में उसके शिकारी का राज छुपा हुआ है. अब वो राज ही हमें खोजना है. दरअसल, इस तस्वीर में एक हिरण खड़ा हुआ है. साथ में उसे शिकार करने के लिए एक जानवर भी छुपा है. हिरण को इसका जरा सा भी अंदाजा नहीं है. लेकिन, कमाल की बात है ​कि तस्वीर में सिर्फ हिरण नजर आ रहा है, शिकारी जानवर नहीं. तो ऐसे में हमें उस शिकारी जानवर को ढूंढना है. आप भी कोशिश कीजिए.

Viral Video: नन्हीं बच्ची ने मिनी किचन में सिखाई तरबूज कटिंग, यूजर्स बोले- क्यूटनेस की हदें पार

तस्वीर को फिर से देखिए और एक बार फिर कोशिश कीजिए. तस्वीरें में हिरण को साफ साफ देखा जा सकता है. हिरण पानी के पास खड़ा है. उसे भी शिकारी नजर नहीं आ रहा. वह भी इस बात से बेखबर है कि उसके पास कोई शिकारी भी मौजूद है. लेकिन, वास्तव में एक शिकारी जानवर उस पर नजर बनाए हुए हैं. वो बस तैयारी में बैठा है कि कब हिरण पर झपट्टा मारे. अब इस फोटो को देख कर आपको बताना है कि शिकारी आखिर कहां पर छुपा है. बस थोड़ा सी कोशिश करेंगे तो आपको भी शिकारी नजर आ जाएगा.

 

बता दें कि आईएफएस अधिकारी रमेश बिश्वोई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “शिकारी और शिकार में आंख का संपर्क. क्या आप शिकारी को पहचान सकते हैं?” क्या आपको शिकारी मिला? अगर नहीं तो चलिए हम बता देते हैं. तस्वीर में सर्कल के अंदर शिकारी जानवर दिखाई दे रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें