Viral Video: पूर्व CM की पत्नी बोलीं- सड़क पर गड्ढों की वजह से होते हैं 3 % तलाक

Komal Sultaniya, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 8:05 PM IST
  • भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, गायिका अमृता फडणवीस ने सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास अगाड़ी एमवीए सरकार पर हमला करते हुए शुक्रवार 4 फरवरी को अजीब बयान सामने आया. उन्होंने कहा मुंबई में ट्रैफिक जाम 3 प्रतिशत तलाक का कारण था.
Viral Video: पूर्व CM की पत्नी बोलीं- सड़क पर गड्ढों की वजह से होते हैं 3 % तलाक

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, गायिका अमृता फडणवीस ने सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास अगाड़ी एमवीए सरकार पर हमला करते हुए शुक्रवार 4 फरवरी को अजीब बयान सामने आया. संवाददाताओं से बात करते हुए वे कहती हैं कि मुंबई में ट्रैफिक जाम और गढ्ढे बहुत बड़ी समस्या है. मुंबई में 3 फीसदी तलाक का कारण शहर का ट्रैफिक जाम है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी ने भी एमवीए को “वसूली” सरकार कहा और आरोप लगाया कि यह एक एकाधिकार के रूप में काम कर रही है.

अमृता फडणवीस ने कहा, "मैं यह आम नागरिक के रूप में कह रही हूं. एक बार जब मैं बाहर जाती हूं तो मुझे गड्ढों, यातायात सहित कई मुद्दे दिखाई देते हैं. ट्रैफिक के कारण लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं और मुंबई में 3 फीसदी तलाक इसकी वजह से हो रहे हैं. 

अमृता फडणवीस के नए गाने को 38 हजार से ज्यादा लोगों ने कर दिया डिसलाइक

अमृता फडणवीस के आरोपों पर मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने पलटवार किया है. महापौर ने अपने जवाब में कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि मुंबई की सड़कें चिकनी हैं, लेकिन जैसे ही हमें जानकारी मिलती है, सड़कों की मरम्मत की जाती है. ट्रैफिक जाम के कारण लोग तलाक ले रहें हैं यह बयान गलत है. महापौर ने आरोप लगाया कि भाजपा फिलहाल मुंबई को बदनाम करने के लिए प्रचार कर रही है.

फडणवीस के दावे पर शिवसेना सांसद का जवाब प्रियंका चतुर्वेदी जिसने गायक पर एक पॉटशॉट लिया. “बेस्ट (आईएल) लॉजिक ऑफ़ द डे का पुरस्कार उस महिला को जाता है जो दावा करती है कि 3% मुंबईकर सड़कों पर यातायात के कारण तलाक दे रहे हैं. कृपया ब्रेक पर दिमाग लगाने के बजाय छुट्टी का ब्रेक लें..बेंगलुरु परिवार कृपया इसे पढ़ने से बचें, आपकी शादियों के लिए घातक साबित हो सकता है, ”चतुर्वेदी ने ट्वीट किया.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें