Viral Video: युवक ने दो मिनट में बना डाला बादशाह के गाने का रैप, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Atul Gupta, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 10:25 PM IST
  • देश में इन दिनों रैप कल्चर का चलन है. हनी सिंह, बादशाह से लेकर रफ्तार तक हर कोई रैप गा रहा है. लेकिन रैप बनता कैसे हो ये सोचा है आपने? एक युवक ने दो मिनट में बादशाह के गाने का रैप बना दिया जिसे खूब देखा जा रहा है.
युवक ने बताया कैसे बनता है रैप (फोटो- सोशल मीडिया)

जयपुर: भारत में आजकल रैप का जबर्रदस्त क्रेज है, देसी हिप हॉप या फिर RAP. यानी Rhythm and Poetry. अगर आप रैप के शौकीन हैं तो आपने बादशाह का रैप जरूर सुना होगा.. हाय गर्मी हो या गेंदा फूल.. हर गाना सुपरहिट.. पार्टी हो क्या क्लब, शादी हो या सगाई बादशाह के गाने के बिना अधूरा. जैसे बिना शक्कर की चाय और बिना तड़के की दाल.. मतलब पार्टी है तो हनी सिहं, बादशाह और रफ्तार के रैप के बिना कैसे सफल होगी. फिल्मों में भी रैप का क्रेज दिखाई देता है. इतना क्रेज की जोया अख्तर ने रैपर्स को लेकर फिल्म ही बना डाली. नाम रखा गली ब्वॉइज.. वही फिल्म जिसमें रैप था तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा... अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक आज लगभग हर एक्टर की फिल्म में आपको रैप मिल जाएगा.

कहते हैं रैप बनाना बड़ा मुश्किल काम है. ताल से ताल मिलाना. सुर से सुर मिलाना और कविता को रिदम के साथ बैठाना. लेकिन इस काम को कोई दो मिनट में कर सकता है क्या? आप कहेंगे क्या मजाक है? हर कोई दो मिनट में रैप कर सकता तो दुनिया में हर कोई रैपर होता लेकिन दो मिनट में रैप हुआ है. ये अद्भुत कला ना सिर्फ दिखाई गई है बल्कि रिकार्ड भी की गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक लड़का रैप बनाना सिखा रहा है वो भी दो मिनट में. पहले वो बताता है कि बादशाह के रैप को आप दो मिनट में कैसे बना सकते हैं. फिर वो प्रोसेस बताता है कैसे? फिर वो एक से लेकर आठ तक पूरे स्टेप्स बताता है कि गाना बनाना केसे है और आप यकीन नहीं करेंगे कि वाकेई शानदार रैप बन जाता है. यकीन नहीं आता तो ये वीडियो देखिए

आया मजा? ऐसे ही रैप की बघिया उधेड़ी थी सुनील ग्रोवर ने जिन्होंने एक अवार्ड कार्यक्रम के दौरान उदित नारायण की मिमिक्री कर बताया था कि रैप कैसे लिखा जाता और गाया जाता है. आपने अगर ये शानदार वीडियो भी मिस कर दिया है तो यहां देखिए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें