Viral Video : लगातार घोड़े को रोता देख आपकी आंखें भी हो जाएगी नम, देखे ये फुल वीडियो

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 4:04 PM IST
  • युवाओं के बीच मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर एक घोड़े के रोने की शार्ट वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में घोड़े के आंखों से लगातार आंसुओं का सैलाब गिर रहा है. जिसे देख ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स की आंखें नम हो जा रही हैं.
लगातार घोड़े को रोता देख आपकी आंखें भी हो जाएगी नम

सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियों लोगों के बीच वायरल हो रही है जिसे देश आपकी आखें भी भर आएगी. वायरल वीडियो में एक घोड़ा लगातार रोते हुए देखा जा रहा है. उसके आंखों के आंसु रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस अजीब घटना ने देखने वालों के मन को बिल्कुल झंकझोर दिया है. वीडियो में एक बेजुबान जानवर को रोता देख व्यूवर्स भी भावुक हो जा रहे हैं. जवाब में ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं जैसे वो भी अपने जगह रो-रोकर और को रूला देना चाहते हैं. हालांकि उनकी टिप्पणीयों को पढ़ लोगों का मन अपने आप रोने जैसा हो जा रहा है.

आमतौर पर सोशल मीडिया पर आपने जानवरों को हंसने, खेलने और कुछ अजीब करते हुए देखा होगा. मगर इस बीच करीब एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर साझा की गई घोड़े के रोने वाली वीडियों ने लोगों का चैन चुरा लिया है. भावुक कर देने वाला ये वायरल वीडियों लोगों का ध्यान अपनी ओर तेजी से खींच रहा है. इस वीडियों को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स की आंखे नम हो जा रही है और कई को तो इसे देख फूट फूटकर रोना आ रहा है.

आखिर क्यों रोते देखा जा रहा है घोड़ा ?

रोते हुए घोड़े को देख लग रहा है कि वह किसी क्लीनिक या अस्पताल में है. वहां उसका इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान उसे इतना दर्द हो रहा है कि उसके आंखों के आंसुओं का धार थमने का नाम नहीं ले रहा. वीडियो महज 16 सेकेंड का है. इस पूरी वीडियो में घोड़ा रोते हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान उसके आंखो से लगातार आंसुओं का सैलाब गिर रहा है. वीडीयों में घोड़ा कुछ इस कदर रो रहा है कि इसे देख अच्छे अच्छों का कठोर से कठोर दिल पसीज जाए. भरोसा न हो तो आप भी एक बार इस वीडियो देखिए.

Viral Video: बर्थडे पर मुर्गा पार्टी की जगह हुई मुर्गे की पार्टी, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो देख यूजर्स की आखें भी भर जा रही है

वायरल वीडियो में घोड़े को रोता देख लोग अपनी प्रतिक्रियाएं और भावनाएं साझा कर रहे है. इन प्रतिक्रियाओं में कुछ एक प्रतिक्रिया ऐसी भी आई है जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ यूजर्स घोड़े को बांधने का विरोध कर रहे हैं. ज्यादातर लोग खुद इसे रोने की इच्छा जता रहे हैं. इसके आलावा कुछ सोशल मीडिया यूजर्स से बेजुबान जानवार का रोना नहीं देखा जा रहा है. इसलिए वह अपनी गम होने वाली प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं.

बता दें कि ये रोते हुए घोड़े वाला वीडियो इंस्टाग्राम के अकाउंट hepgul5 से शेयर किया गया है. बीते 7 दिनों में इस वीडियो को 84 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. और इस पर 14 सौ से अधिक लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें