Wednesday Puja: बुधवार को गणपति की पूजा में करें गणेश गायत्री मंत्र का जाप, बप्पा करेंगे सारे दुखों का नाश
- बुधवार के दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है. सभी देवी देवताओं में गणेश सबसे पहले पूजे जाते हैं. इस दिन पूजा करने से आपके सारे दुखों का नाश हो जाता है. सभी कार्य सिद्ध के लिए बुधवार पूजा में गणेश गायत्री मंत्र का जाप करने का खास महत्व होता है.

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवताओं के लिए खास बताया गया है. सप्ताह का हर दिन किसी देवता या ग्रह को समर्पित होता है. बात करें बुधवार पूजा की तो इसका संबंध बुध ग्रह से होता है और शास्त्रों में बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए उत्तम बताया गया है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करते समय आप अगर कुछ खास उपाय करेंगे तो विघ्नहर्ता गणेश आपके सारें दुखों का नाश करेंगे.
आज बुधवार के दिन भगवान की पूजा में श्री गणेश के विशेष मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए. ये मंत्र फलदायी और प्रभावशाली माना जाता हैं. कहा जाता है कि पूजा में गणेश गायत्री मंत्र का जाप करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. इसलिए शांत मन से 11 दिन या बुधवार को 108 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
गणेश गायत्री मंत्र-
एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
गणेश गायत्री मंत्र के जाप करने की विधि- सुबह उठकर स्नान कें और पीले रंग का वस्त्र धारन करें. गणेश भगवान को सिंदूर, दूर्वा, गंध, अक्षत, अबीर, गुलाल, सुंगधित पुष्प, जनेऊ, सुपारी, पान, मौसमी फल व भोग में लड्डू अर्पित करें.इसके बाद आसन पर बैठ जाएं और भगवान गणेश के मंत्र का जाप सच्चे मन से करें.
बुधवार को करें ये उपाय-
1. भगवान गणेश को धुर्वा बेहद प्रिय है. इसलिए पूजा में श्री गणेश को धुर्वा जरूर चढ़ाना चाहिए.
2 बुधवार को गाय को घास खिलाएं.
3. गणेश जी को मूंग के लड्डू का भोग लगाएं.
4. पीले रंग का कपड़ा पहनें.
5. गणेश रुद्राक्ष धारन करें. इससे किए गए मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा और बाधाएं दूर होंगी.
Navratri 2021: नवरात्रि में ये लोग भूलकर भी न रखें व्रत, इन नियमों का पालन करना जरूरी
अन्य खबरें
Diwali 2021: जानिए कब है दिवाली 2021, लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि और शुभ मुहूर्त
Navaratri: शारदीय नवरात्रि में दुर्गा कवच के पाठ से मिलेगा आरोग्य का शुभ वरदान
जयपुर के जय निवास उद्यान में पर्यटक उठा सकेंगे लाइट एंड साउंड शो का लुफ्त