मदर्स डे पर करें अपनी मां के लिए कुछ ऐसा खास, जानिए कब है यह खूबसूरत दिन

Smart News Team, Last updated: Thu, 6th May 2021, 5:22 PM IST
हर साल मां को सम्मान देने के लिए और उनके प्रति अपना प्यार जताने के लिए मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार 9 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा. आप अपनी मां को कुछ बेहद खास तोहफे देकर इंप्रेस कर सकते हो.
मदर्स डे 9 मई को मनाया जाएगा.

जयपुर. मां इस दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. हर बच्चे के जीवन में उनका अहम स्थान होता है. हर साल मां को सम्मान देने के लिए और उनके प्रति अपना प्यार जताने के लिए मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार 9 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा. वैसे तो मां को प्यार और सम्मान देने के लिए कोई एक दिन नहीं होता है लेकिन इस दिन हम अपनी मां के लिए कुछ खास करके उनके प्रति आभार जता सकते हैं.

आपको बता दें कि कई देशों में मदर्स डे 27 मई को मनाया जाता है. लेकिन भारत सहित ग्रीस देशों में यह दिन मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. कहते हैं कि मदर्स डे की शुरुआत ग्रीस से हुई थी. ग्रीस के लोग अपनी माओं को बहुत मानते थे और उनका सम्मान करते थे. स्यबेले ग्रीक देवताओं की माता मानी जाती थी इसलिए इस दिन उनकी पूजा की जाती है. कहा जाता है कि यहां से ही माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने की परंपरा शुरू हुई थी.

आश्रम में खुद को भगवान बताकर बाबा करता था गंदा काम, भांग की गोली खिलाकर कहता..

इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि 1912 में अमेरिका में मदर्स डे की शुरुआत हुई थी. दरअसल, एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला को अपनी मां से बहुत प्यार था. इसलिए उन्होंने कभी शादी नहीं की. लेकिन जब उनकी मां की मृत्यु हुई तभी से उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. शुरुआत में कुछ ही देशों में मदर्स डे मनाया जाता था लेकिन समय के साथ बहुत सारे देशों में मदर्स डे मनाया जाने लगा है.

राजस्थान में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, CM गहलोत ने दिए संकेत

मां को खुश करने के लिए आप उन्हें कई तरह के गिफ्ट दे सकते हैं. आप उनके लिए एक कमरे को डेकोरेट करके उन्हें सरप्राइस दे सकते हैं. उनके लिए अपने हाथों से कोई डिश बना सकते हैं. उन्हें साड़ी, सूट, ज्वेलरी या कॉस्मेटिक सामान दे सकते हैं जो वो कई दिनों से लेना चाह रही हों. इसके अलावा किसी मग या पिलो पर उनकी और आपकी कोई तस्वीर लगवा कर गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप पुरानी फोटो से बना कोई एल्बम या ग्रीटिंग कार्ड उन्हें दे सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें