Wife Swapping: टेलीग्राम पर सजता था पत्नी बाजार, हर रात बदली जाती थी बीवियां, 7 पति अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 7:18 PM IST
  • टेलीग्राम एप के जरिए पत्नियों का बाजार सजाकर हर रात के लिए अदला-बदली करने वाले सात पतियों को केरला में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस ग्रुप से हजारों लोग जुड़े हैं जिसको लेकर जांच की जा रही है.
प्रतीकात्मक फोटो, (क्रेडिट- ट्विटर)

आप अगर बॉलीवुड की फिल्में देखते हैं तो अक्षय कुमार और बॉबी देओल की अजनबी फिल्म को जरा याद कीजिए. फिल्म में अक्षय कुमार अपनी पत्नी की अदला बदली का ऑफर देते हैं जिसपर बॉबी देओल भड़क उठते हैं. वाकई ये बहुत अजीब या ट्रेंड है जिसे Wife Swapping कहा जाता है. अजनबी तो फिल्म थी लेकिन केरला की पुलिस ने सच में एक ऐसे पतियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो टेलीग्राम और मैसेंजर चैट के जरिए अपनी पत्नियों की अदला-बदली करते थे. खुले शब्दों में कहें तो ग्रुप पर बीवियों का बाजार सजाया जाता था और उनके पति पराय मर्द के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाते थे. आखिरकार एक महिला ने साहस दिखाते हुए पुलिस का सहारा लिया और सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

दरअसल केरल के कोट्टायम में पुलिस ने सात ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर अपनी पत्नियों की अदला-बदली करते थे. पुलिस के अनुसार, जिस महिला ने इस गिरोह का पता पुलिस को दिया, उसका पति भी इसी ग्रुप से जुड़ा था और अपनी पत्नी को किसी दूसरे शख्स के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जब कार्रवाई की तो पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो गया.

भांजे ने दोस्त संग किया मामी का गैंगरेप, मामा को भेज दी रेप वीडियो, फिर...

केरला पुलिस ने इन आरोपियों को कोट्टायम, अलप्पुझा और एनार्कुलम से गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग टेलीग्राम और मैसेंजर ऐप से संपर्क करते थे और उसी में अपनी पत्नियों की अदला-बदली का फैसला करते थे. इस ग्रुप में और भी हजारों लोग जुड़े हैं. पुलिस ने फिलहाल सात लोगों को ही गिरफ्तार किया है लेकिन जांच जारी है और जल्द ही कुछ नया खुलासा इस मामले में देखने को मिल सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें