जीप के बंपर को जबड़े में फंसाकर खींचने लगा टाइगर, Video में देखें असली दम
- बाघ यानी Tiger कितना ताकतवर होता है ये तो शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन आज जो हम Viral Video हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसे देखकर आपको टाइगर की ताकत का एक बार फिर अंदाजा हो जाएगा. टूरिस्टों की जंगल सफारी जीप को जबड़े से खींचता हुआ बाघ का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

जयपुर. आए दिन इंटरनेट पर सबसे खतरनाक जानवर माने जाने वाला शेर, बाघ और चीते की वीडियो छाई रहती हैं लेकिन इस बार टाइगर की ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसे देख कर आपको पता चल जाएगा कि एक बाघ कितना ताकतवर हो सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ सफारी जीप को अपने जबड़े से पकड़ कर पीछे की ओर खींचता हुआ ले जाता है. हैरानी की बात यह है कि उस दौरान गाड़ी के अंदर कई लोग सवार भी होते हैं. आप भी यह वीडियो देखेंगे तो चौंक जाएंगे. इंटरनेट पर ताकतवर बाघ की इस वीडियो ने धमाल मचाया हुआ है.
वायरल हो रही ताकतवर बाग की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी की लिए लोगों से भरी एक SUV कार रोड पर खड़ी है, जिसके पास टाइगर आता है और अपने जबड़े से गाड़ी के पिछले हिस्से यानी बैक बंपर को पीछे की ओर खींचने लगता है. टाइगर के जबड़े की पकड़ इतनी तेज थी कि उसने कार को 3 से 4 फीट तक पीछे भी खीच लिया. टाइगर द्वारा कार के बैक बंपर को खींचने के बंपर टूट भी जाता है. इस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक टाइगर के जबड़ों में कितनी ताकत होती है. जिसने भी यह वीडियो वह बाघ की ताकत देखकर दंग रह गया.
67 साल से नहीं नहाए हैं 87 साल के ये बुजुर्ग, तंदुरुस्ती देख डॉक्टर भी हैरान
ताकतवर टाइगर की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thegujjurockes चैनल पर अपलोड किया गया है जिसके 692 हजार फॉलोअर्स हैं. इस वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. दर्शक इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. किसी यूजर ने कहा कि ऐसे ही उन्हें जंगल का राजा नहीं कहा जाता तो किसी ने कहा कि अद्भभुत. फिलहाल वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
अन्य खबरें
Solar Eclipse 2022: कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें डेट, समय और सूतक काल
घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की ये विशेष फोटो से होगा धन लाभ, बढ़ेगा बैंक बैलेंस
अजीबोगरीब ट्रेंड: रात में पूरी डिब्बी वैसलीन लगाकर सो रही महिलाएं, जानिए क्यों
Amavasya 2022: माघ मौनी अमावस्या पर मिलेगा पितरों का आशीर्वाद, बस करें 5 उपाय