जयपुर के चिड़ियाघर में दिखेगा गोल्डन कछुआ, वाइल्ड लाइफ ने किया रेस्क्यू

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Oct 2020, 11:38 AM IST
  • आपको जयपुर के चिड़ियाघर में कछुए की एक नई प्रजाति देखने को मिलेगी. इस कछुए को चाकसू के काठावाला तालाब के पास एक खेत में गोल्डन कछुए को वाइड लाइफ की टीम ने रेस्क्यू किया. उसके बाद इसको जयपुर चिड़ियाघर में सुरक्षित रखा गया है.
दुनिया की बेहद दुर्लभ प्रजाति में गोल्डन कछुआ आता है

जयपुर. जयपुर के चिड़ियाघर में अब आपको गोल्डन कछुआ देखने को मिलेगा. इस कछुए को वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो द्वारा रेस्क्यू किया गया.

शहर के चाकसू के काठावाला तालाब के पास एक खेत में कछुए के होने की सूचना मिली, जिसके बाद वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो में सदस्य मनीष सक्सेना ने इसे रेस्क्यू किया और जयपुर चिड़ियाघर के उप वन्यजीव संरक्षक उपकार बोरोना को सुपुर्द कर दिया. वाइल्ड लाइफ के मुताबिक इस प्रजाति को दुनिया में सातवीं बार देखा गया है. यह प्रजाति दुनिया में बेहद दुर्लभ मानी जाती है.

राजस्थान BJP के मोर्चा अध्यक्षों का ऐलान, अलका महिला, हिमांशु युवा, हरिराम किसान

दुनिया की बेहद दुर्लभ प्रजाति में गोल्डन कछुआ आता है. इस कछुए को एल्बीनो टर्टल के नाम से भी जाना जाता है. इस पहले इस प्रजाति को उड़ीसा और नेपाल में देखा गया था. नेपाल में यह कुछआ दो महीने पहले धनुष जिले के धनुषाधम में मिला था. नेपाल से पहले इस प्रजाति को उडीसर के बालासोर में देखा गया था. 

विशेषज्ञों के मुताबिक इस दुर्लभ प्रजाति को सातवीं बार देखा गया. इस कछुए को लेकर नेपाल में धार्मिक मान्यताएं भी है. नेपाल के लोगों के मुताबिक भगवान विष्णु ने ब्रहंमांड को विनाश से बचाने के लिए कछुए का रुप लिया था. वाइल्ड लाइफ द्वारा रेस्क्यू किए गए इस कछुए को जयपुर चिड़ियाघर में सुरक्षित रखा गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें