राजस्थान में कोरोना का ग्राफ पहुंचा 47272,593 नए पॉजिटिव केस आए सामने
- राजस्थान में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। आज 593 नए पॉजिटीव केस सामने आने के बाद 47272 तक पहुंच गया और आज 10 लोगों की मौत हो गई,अलवर में सबसे ज्यादा 112 रोगी सामने आए है।

राजस्थान में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आज 593 नए पॉजिटीव केस सामने आने के बाद 47272 तक पहुंच गया और 10 लोगों की आज एक दिन में मौत हो गई,अलवर में सबसे ज्यादा 112 रोगी सामने आए है।
राजस्थान में एक के बाद एक लगातार कोरोना संक्रमण के पॉजिटीव रोगी सामने आ रहे है। आज भी राजस्थान में कोरोना के 593 नए केस सामने आए। इनमें अलवर में 112, कोटा में 90, झालावाड़ में 64, जालौर में 49, पाली में 44, उदयपुर में 39, जयपुर में 38, बाड़मेर में 33, सवाई माधोपुर में 26, नागौर में 23, राजसमंद में 23, धौलपुर में 19, अजमेर में 13, झुंझुनू में 10, जैसलमेर में 9 और दौसा में 1 पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47272 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 4, अजमेर में 2, अलवर, कोटा, राजसमंद और सीकर में 1-1 की मौत हो गई।प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 7286 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 5936 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2692, पाली में 2868, अलवर में 4639, बीकानेर में 2201, नागौर में 1582, अजमेर में 2187, कोटा में 2321, उदयपुर में 1436, धौलपुर में 1370, बाड़मेर में 1615, जालौर में 1227, सिरोही में 904, सीकर में 1190, डूंगरपुर में 642, चूरू में 694 संक्रमित हैं। इसके साथ ही झुंझुनूं में 642, राजसमंद में 673, भीलवाड़ा में 797, झालावाड़ में 703, टोंक में 304, चित्तौड़गढ़ में 318, जैसलमेर में 228 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 223 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 339, बारां में 198, सवाई माधोपुर में 280, करौली में 362, हनुमानगढ़ में 227, प्रतापगढ़ में 194 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 277, बूंदी में 221 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 79 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।वहीं प्रदेश में अब तक 727 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 210 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 81, भरतपुर में 54, अजमेर में 55, कोटा में 36, बीकानेर में 42, नागौर में 31, पाली में 31, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।वहीं अलवर में 21, बाड़मेर में 12, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 11, राजसमंद और भीलवाड़ा में 8-8, करौली में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, बारां और झुंझुनू में 5, टोंक में 4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। साथ ही दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है। राज्य में अब तक 15 लाख 93 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 47272 पॉजिटव मिले हैं। 32900 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 31299 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13630 एक्टिव केस बचे।
अन्य खबरें
राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-राममंदिर बन सकता है एकता और भाईचारे का मिसाल
राजस्थान में मानसून की उदासी, प्रदेश के दो दर्जन जिलों में सूखे के हालात
117 वर्ष पुराना बांध रसूखदारों के आगे हुआ 'बेबस',आमजन की नहीं बुझा पा रहा प्यास
राजस्थान सरकार में बजट खर्च करने के लिए नहीं है अकाउंटेंट