राजस्थान पंचायत चुनाव: आज आएंगे 6 जिलों के रिजल्ट, CM गहलोत के गृह जिले जोधपुर पर रहेगी निगाहें

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 9:15 AM IST
  • शनिवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही जिले के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. वैसे तो आज 6 जिलों में वोटों की गिनती होगी, लेकिन सबसे ज्यादा नजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर पर रहेगी.
CM अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के चुनाव परिणाम भी आज घोषित किए जाएंगे.

जोधपुर. शनिवार को राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. दरअसल, सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच जो हालात हैं उसे देखते हुए पंचायत चुनाव का रिजल्ट बेहद महत्वपूर्ण हैं. जानकार बताते हैं कि गहलोत मंत्रीमंडल में फेरबदल को लेकर कांग्रेस हाईकमान का दबाव है. लेकिन बावजूद इसके मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी कैबिनेट में बदलाव नहीं किया है. इस वजह से कांग्रेस नेताओं की नजर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के परफॉर्मेंस पर टिकी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही जिले के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इससे पहले राजस्थान के 27 जिलों में पंचायत चुनाव हो चुके हैं, जहां बीजेपी ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी. वैसे तो आज 6 जिलों में वोटों की गिनती होगी, लेकिन सबसे ज्यादा नजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर पर रहेगी. दरअसल, जोधपुर में जिला प्रमुख किस पार्टी का होगा, इस बात को लेकर दोनों प्रमुख दल जोर-आजमाईश कर रही है.

राजस्थान पंचायत चुनाव रिजल्ट से पहले BJP और कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स को होटल में रोका

शनिवार को जोधपुर जिले के 36 वार्डों के नतीजे आएंगे. गौरतलब है कि जोधपुर जिले में 37 वार्ड हैं, लेकिन एक वार्ड में कांग्रेस कैंडिडेट्स को निर्विरोध चुन लिया गया था. इस पंचायत चुनाव में दोनों पार्टियों की तरफ से कई दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया. जहां बीजेपी के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व शिक्षा मंत्री वसुदेव देवनानी समेत कई पूर्व विधायकों ने मोर्चा संभाला था, वहीं कांग्रेस के लिए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, जोधपुर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, विधायक दिव्या मदेरणा,महेंद्र विश्नोई,किशनाराम विश्नोई ने पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार किया.

अन्य खबरें