कानपुर में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, अहिरवां में बनेगा चार्जिंग स्टेशन

Smart News Team, Last updated: Fri, 1st Jan 2021, 12:37 PM IST
  • नए साल के साथ कानपुर के लिए अच्छी खबर है। कानपुर को 2021 के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसों का आवंटन किया गया है। इन बसों की चार्जिंग के लिए अहिरवां में चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। मार्च तक इसके पूरा होने का लक्ष्य रखा  गया है।
फाइल फोटो

कानपुर : नए साल में शहर को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिल जाएगी। सौ इलेक्ट्रिक बसों के लिए अहिरवां में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है। इसकी जिम्मेदारी जल निगम को दी गई है। मार्च 2021 तक इसे पूरा किए जाने का लक्ष्य है। वायु प्रदूषण पर लगाम के लिए सरकार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने जा रही है। शहर को 100 बसें आवंटित की गईं हैं।

कानपुर: दो साल पहले चोरी हुई कार, सर्विस करवाने गई पुलिस ऐसे फंसी

स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) के तहत कंपनी बनाकर इन बसों का संचालन किया जाएगा। इनके चार्जिंग स्टेशन के लिए केडीए ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को पांच एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी है। बस स्टेशन के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी मिशन से 14.13 करोड़ रुपये दिए जा रहे है। सीएंडडीएस के परियोजना प्रबंधक एके शर्मा ने बताया कि स्टेशन में बसों की चार्जिंग व्यवस्था के साथ बैठने के लिए टिनशेड, बेंच, पेयजल, शौचालय और गार्ड रूम की व्यवस्था होगी। खास होंगी बसें इलेक्ट्रिक सिटी बसें पूरी तरह वातानुकूलित होंगी। मेट्रो की तरह हर स्टॉपेज आने से पहले बताया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे भी होंगे। इसके अलावा जीपीएस भी लगाया जाएगा। एक बार में फुल चार्ज होने पर बस 150 किमी तक चलेगी। फुल चार्ज होने पर 250 यूनिट बिजली खर्च होगी।

आआईटी कानपुर में बनाई गई अनोखी स्ट्रिप, जांच सकेंगे शुगर, क्रिएटिनिन लेवल

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने शिविर कार्यालय में गुरुवार को कानपुर सिटी बस सर्विसेज लिमिटेड की बैठक की। इसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर में 246 सिटी बसें हैं। अगले तीन से छह महीने में सौ और इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल हो जाएंगी। 50 इलेक्ट्रिक बसों को मेट्रो शुरू होने के बाद आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों के पास से उपयोग किया जाएगा। अगले तीन माह में बसों के बेहतर रखरखाव के लिए मरम्मत और बसों के आंतरिक और बाहरी रूप को सुधारने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में केडीए वीसी राकेश सिंह, एडीएम सिटी अतुल कुमार उपस्थित रहे।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें