कानपुर : ज्वैलर्स की दुकान का शटर काट 15 लाख की चोरी, डीवीआर भी ले गए साथ, मामला दर्ज

Uttam Kumar, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 11:52 AM IST
  • बुधवार देर रात कानपुर के नवाबगंज के मैनावती मार्ग स्थित जागेश्वर मंदिर के पास पुषपलता ज्वैलर्स से चोरों ने दुकान की शटर काट कर दुकान में पड़े गहने समेत कुल 15 लाख रुपये चुरा लिए. चोरी करने के बाद चोर अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए.
कानपुर में ज्वैलर्स की दुकान का शटर काट 15 लाख की चोरी. (प्रतीकात्मक फोटो)

कानपुर: नवाबगंज में बुधवार देर रात एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर अंदर लगी जाली को तोड़ते हुए सोने और चांदी के जेवरात समेत 15 लाख का समान लूट कर ले गए. चोर इतने शातिर थे कि वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान में लगा डीवीआर भी उठा ले गए ताकि इस घटना का कोई सुराग न मिले सके. सुबह स्थानीय लोगों ने जब दुकान का शटर कटा हुआ देखा तो दुकान मालिक को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दुकानदार मौके पर पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. 

सूचना मिलते ही नवाबगंज इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटने की जानकारी ली और पूछताछ किया. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर दुकान से कर साक्ष्य इकट्ठा किए. इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी के अनुसार दुकानदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दुकानदार के अनुसार कुल 15 लाख रुपये की चोरी हुई है.  

कानपुर में BJP नेत्री से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, केस दर्ज

जिस दुकान से चोरी हुई वह नवाबगंज मैनावती मार्ग पर जागेश्वर मंदिर के पास स्थित है. के मैलिक अमरूद मंडी निवासी राजू गुप्ता है. दुकानदार के अनुसार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें घटने की जांकरी मिली. मौके पर पहुंचने के बाद पाया की दुकान का शटर कटा हुआ था. चोरों ने अंदर की जाली काटकर दुकान के काउंटर और लॉकर में रखे सोने व चांदी के सभी जेवरात समेत कुल 15 लाख की कीमत के जेवरात लूट लिए.   

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें