विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर कानपुर की बीजेपी नेत्री से 45 लाख ठगे
- संघ का पदाधिकारी बनकर बीजेपी नेताओं से ठगी करने वाले विष्णु बाबू दिवाकर नाम के शख्स को लेकर कई खुलासे हुए हैं. विष्णु ने कानपुर की बीजेपी नेत्री से 45 लाख और गोरखपुर के एक इंटर कॉलेज की शिक्षिका से 60 लाख रुपए ठग लिए हैं. इस ठग के खिलाफ 4 पीड़ितों ने मेरठ के अलग-अलग थानों में तहरीर दी है.

कानपुर: संघ का पदाधिकारी बनकर बीजेपी नेताओं से ठगी करने वाले विष्णु बाबू दिवाकर नाम के शख्स को लेकर कई खुलासे हुए हैं. विष्णु ने कानपुर की बीजेपी नेत्री से 45 लाख और गोरखपुर के एक इंटर कॉलेज की शिक्षिका से 60 लाख रुपए ठग लिए हैं. दोनों महिलाओं की ओर से उच्च अफसरों से शिकायत की गई है. फिलहाल अभी तक विष्णु की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
कल्याणपुर के विनायकपुर की रहने वाली कमला देवी बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं. कमला देवी के मुताबिक काफी दिन पहले उनकी विष्णु से मुलाकात हुई थी और उसने पहले जमीन और फिर कानपुर देहात की एक विधानसभा सीट से टिकट दिलाने का आश्वासन देकर 45 लाख रुपए वसूले थे.
पेट्रोल डीजल 2 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में नहीं बढ़े दाम
उधर, मूलरूप से बरेली की रहने वाली शिक्षिका मंजू शुक्ला गोरखपुर के इंटर कॉलेज में पढ़ाती हैं. मंजू भी बीजेपी की कई विंग में अलग-अलग पदों पर रह चुकीं हैं. विष्णु ने मंजू को भी झांसा देकर पहले 28 लाख फिर 32 लाख रुपए ऐंठे थे.
कानपुर में बढ़ता क्राइम, पुलिस चौकी के पास ही युवक को बेरहमी से मार डाला
4 पीड़ितों ने इस ठग के खिलाफ मेरठ के अलग-अलग थानों में तहरीर है. आपको बता दें कि विष्णु ने कुछ दिन पहले महायज्ञ किया था, जिसमें तमाम आईपीएस अफसर भी शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर विष्णु की आईपीएस अफसरों के साथ कई फोटो वायरल हो चुकी हैं.
अन्य खबरें
कानपुर में फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर चलाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
लखनऊ: डीएम सर्किल रेट नहीं बढ़ेगा, नवंबर से शुरू होगा कानपुर एक्सप्रेस-वे का काम
कानपुर के घाटमपुर कस्बे के 500 घरों में घुसा बारिश का पानी, लोग पलायन को मजबूर
आगरा: पिता की पिटाई से डर कर घर से भागा आठ साल का बालक, कानपुर में मिला