कानपुर: उन्नाव सांसद का निजी सचिव बनकर शातिर ने ठगे 75 हज़ार, एफआईआर दर्ज

Smart News Team, Last updated: Mon, 11th Jan 2021, 5:39 PM IST
उन्नाव सांसद के निजी सचिव बनकर एक व्यक्ति ने गोविंद नगर के जेंट्स पार्लर में काम करने वाले एक कर्मचारी और उसके दो साथियों से 75 हज़ार हड़प लिए. पीड़ित में गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
सांसद का निजी सचिव बनकर गोविंद नगर के जेंट्स पार्लर में काम करने वाले व्यक्ति से 75 हज़ार रुपये हड़प लिए.

कानपुर. शहर के गोविंदनगर में जेंट्स पार्लर के कर्मचारी और उसके दो साथियों से शातिर ने उन्नाव सांसद का निजी सचिव बनकर लोन कराने का झांसा देकर 75 हज़ार रुपये ठग लिए. लोन पास न होने पर पीड़ित में गोविंद नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपी की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार रावतपुर गांव सैयद नगर के मोहम्मद हबीब गोविंद नगर के मेंस पार्लर में काम करता है. हसीब ने बताया कि पार्लर में गोविंद नगर लाल क्वार्टर के राकेश तिवारी अक्सर आना-जाना होता था. उसने अपनी पहचान उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के निजी सचिव के रूप में बताई थी.

विकास दुबे के भाई ने बिकरू में की फायरिंग, मारपीट करने के आरोप में शिकायत दर्ज

पीड़ित ने यह भी बताया कि जुलाई 2019 में हुए कुछ रुपयों की जरूरत पड़ी. तब राकेश ने उससे कहा कि वह सांसद से बात कर उसका लाभ भर्ती योजना के तहत लोन करवा देगा. इसके लिए 3 या 5 लोगों के ग्रुप में ही लोन होगा. राकेश ने तीनों का 7.5 लाख लोड होने और 2.5 लाख सब्सिडी की बात कही. उसने लोन कराने के लिए 75 हज़ार भी लिए लेकिन अब तक लोन नहीं होने पर उसने गोविंद नगर थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें