कानपुर: उन्नाव सांसद का निजी सचिव बनकर शातिर ने ठगे 75 हज़ार, एफआईआर दर्ज

कानपुर. शहर के गोविंदनगर में जेंट्स पार्लर के कर्मचारी और उसके दो साथियों से शातिर ने उन्नाव सांसद का निजी सचिव बनकर लोन कराने का झांसा देकर 75 हज़ार रुपये ठग लिए. लोन पास न होने पर पीड़ित में गोविंद नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपी की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार रावतपुर गांव सैयद नगर के मोहम्मद हबीब गोविंद नगर के मेंस पार्लर में काम करता है. हसीब ने बताया कि पार्लर में गोविंद नगर लाल क्वार्टर के राकेश तिवारी अक्सर आना-जाना होता था. उसने अपनी पहचान उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के निजी सचिव के रूप में बताई थी.
विकास दुबे के भाई ने बिकरू में की फायरिंग, मारपीट करने के आरोप में शिकायत दर्ज
पीड़ित ने यह भी बताया कि जुलाई 2019 में हुए कुछ रुपयों की जरूरत पड़ी. तब राकेश ने उससे कहा कि वह सांसद से बात कर उसका लाभ भर्ती योजना के तहत लोन करवा देगा. इसके लिए 3 या 5 लोगों के ग्रुप में ही लोन होगा. राकेश ने तीनों का 7.5 लाख लोड होने और 2.5 लाख सब्सिडी की बात कही. उसने लोन कराने के लिए 75 हज़ार भी लिए लेकिन अब तक लोन नहीं होने पर उसने गोविंद नगर थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
अन्य खबरें
कानपुर: रेप नहीं कर पाया तो हैवान ने काट दी लड़की की गर्दन, गिरफ्तार
कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक, 5 रेस्पांस टीमों का गठन, हेल्पलाइन नंबर जारी
कानपुर सर्राफा बाजार में सोने की चाल हुई तेज चांदी रही स्थिर,आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल आज 11 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम