कानपुर में कोरोना से एक दिन में 8 की मौत, कोरोना के 282 नए मामले

Smart News Team, Last updated: Sun, 16th Aug 2020, 1:20 AM IST
  • 24 घंटे में 282 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. कानपुर में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 317 पर पहुंच गया है. वहीं संक्रमितों की संख्या 10107 पर पहुंच गई है, फिलहाल जनपद में 3849 एक्टिव केस हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

कानपुर शहर में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को भी शहर में कोरोना से 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 24 घंटे में 282 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है. कानपुर में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 317 पर पहुंच गया है. वहीं संक्रमितों की संख्या 10107 पर पहुंच गई है, फिलहाल जनपद में 3849 एक्टिव केस हैं. वहीं पहली बार शहर में रिकार्ड 349 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए.

मुख्य चिकित्साधिकारी के तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हैलट के न्यूरो कोविड हॉस्पिटल में तीन, रामा मेडिकल कॉलेज में चार और एक कोरोना मरीज की मौत जीटीबी अस्पताल में हुई है. इसमें सुताजगंज की युवती की निमोनिया,एनीमिया और सॉरी के कारण जान चली गई. साथ ही कसिगवां के 37 वर्षीय युवक की एआरडीएस से मौत हो गई जबकि आधा दर्जन बुजुर्ग मरीज कोरोना के कारण काल के गाल में समा गए हैं. शहर में हर कोने में शनिवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसके बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है.

इस बीच कानपुर के लिए राहत की खबर यह है कि सीएमओ की रिपोर्ट में हैलट से 18, रामा से 22, कांशीराम से 2, एसपीएम से 7, रीजेन्सी से 6, जीटीवी से 7, नारायणा से 46,235 अन्य अस्पतालों और लखनऊ से 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें