यूपी में बेटी को छेड़ने वाले गुंडों से परेशान परिवार पलायन को मजबूर, घर के दरवाजे पर लिखा अपना दर्द...

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 7:17 PM IST
  • कानपुर में एक परिवार दबंगों से परेशान होकर पलयान करने को मजबूर है. परिवार ने अपनी दर्द भरी दास्तां दरवाजे पर भी लिख डाली है. इस घटना के बारे में परिवार का कहना है कि कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं.
दबंगों से परेशान परिवार पलायन को मजबूर, दरवाजे पर लिख डाली दर्द भरी दास्तां

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र का एक परिवार दबंगों की धमकी और आए दिन छेड़छाड़ की हरकत से परेशान है. इस परेशानी की वजह से वह परिवार पलायन करने को मजूबर है और इस परिवार ने अपने दरवाजे पर एक दर्ज भरी दास्तां भी लिख डाली है. परिवार का कहना है कि उनकी पढ़ने वाली बेटी के साथ दबंग लोग छेड़छाड़ करते हैं और इस बारे में पुलिस से भी कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और अब दंबंग उन्हें आए दिन धमकी देते हैं. इन धमकियों से परेशान होकर वह गांव को छोड़ने के लिए मजबूर हैं. 

वहीं पीड़िता ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो मैं आत्मदाह कर लूंगी. कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा 24 सितंबर को कोचिंग पढ़कर घर आ रही थी. वहीं बीच रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसको रोककर रेप करने की कोशिश की. किसी तरह छात्रा ने शोर मचाकर अपने आप को उससे बचाया और फिर वह उस युवक से बची. वहीं जब पीड़िता ने शोर मचाकर अपने आप को इस युवक से बचाया था तो वह युवक इसे जान से मारने की घमकी देकर भाग गया. इस घटना की जानकारी पीड़ित छात्रा के परिवार ने पुलिस को दी लेकिन पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

कानपुर: मैनावती मार्ग के अवैध कॉलोनियों पर चले बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स ने ढहा दिए कई निर्माण

पीड़ित परिवार ने इस घटना की जानकारी एसपी को भी दी लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि एसपी के यहां दी गई शिकायत के बाद दबंग लोग पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं और बदसलूकी कर रहे हैं. इन सभी बातों से परेशान पीड़ित परिवार ने गांव छोड़ने का फैसला किया है और अपने घर के दरवाजे पर पूरी दर्द भरी दास्तां लिखकर पलयान की चेतावनी दे डाली है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें